पंजाब के लुधियाना में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदते हुए आगे बढ़ता रहा। सड़क पर दौड़ती कार को देख बाइक सवारों ने उसकी वीडियो बनाई और पुलिस को सूचना दी। वहीं कुछ लोगों ने कार ड्राइवर का पीछा कर उसे ऋषि नगर इलाके के पेट्रोल पंप के पास जाकर पकड़ा। इसके बाद लोगों की ड्राइवर से कहासुनी हुई। इसके बाद नाराज लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आखिर में ड्राइवर लोगों के सामने हाथ जोड़ने लगा। प्रत्यक्षदर्शी अमन ने कहा कि वह सड़क किनारे खड़ा था। तभी उसने देखा कि एक तेज-रफ्तार कार सड़क पर आ रही थी। कार ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। जिस कारण उसने कई बाइक सवारों को टक्कर मारी। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। गुस्साए लोगों ने कार ड्राइवर को पीटा
कार ड्राइवर को कुछ दूरी पर लोगों ने पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने पहले ड्राइवर से गाली-गलौच की और फिर उसकी पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। फिलहाल पुलिस का कहना है कि कोई शिकायत दर्ज कराई जाएगी तभी कार्रवाई की जाएगी। लोग बोले- आए दिन होते हैं हादसे
लोगों की पुलिस प्रशासन से मांग है कि ऋषि नगर इलाके में ड्रिंक एंड ड्राइव के नाके लगाए जाए। रात के समय लोग शराब पीकर गाड़ियां चलाते हैं। जिस कारण आए दिन इस तरह के हादसे होते हैं। पुलिस बोली- हमें शिकायत नहीं मिली
थाना पीएयू के एसएचओ विजय कुमार ने कहा कि मामला हमारे ध्यान में है। लेकिन अभी इस मामले की कोई शिकायत नहीं मिली। वीडियो जरूर सामने आई है। कार के ड्राइवर की पहचान कर ली है। जैसे ही कोई शिकायतकर्ता आता है तो तुरंत एक्शन लिया जाएगा। ————————-
लुधियाना में पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना लुधियाना में 8 दिन पहले हलवारा रोड पर बाइक सवार व्यक्ति को तेज-रफ्तार बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति करीब 10 फुट दूर खड़ी पुलिस की गाड़ी में जाकर लगा और गिर गया। उसके चेहरे पर गंभीर चोट आई और पैर टूट गया है। बाइक सवार व्यक्ति को खून से लथपथ हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई। घायल का नाम जसवीर था। वह लुधियाना में शिमलापुरी का रहने वाला है। इसके एक्सीडेंट का CCTV फुटेज भी सामने आया था। (पढ़ें पूरी खबर)
लुधियाना में बेकाबू कार ने बाइक सवार को रौंदा, VIDEO:10 फुट तक घसीटा; लोगों ने पीछा कर पकड़ा, डंडे से पीटा
