असम CM बोले-जुबिन को न्याय नहीं तो वोट ना दें:आयोजक-मैनेजर से CID के सामने पेश होने को कहा, बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड फ्रीज

असम CM बोले-जुबिन को न्याय नहीं तो वोट ना दें:आयोजक-मैनेजर से CID के सामने पेश होने को कहा, बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड फ्रीज
Share Now

गायक जुबीन गर्ग की मौत की जांच के सिलसिले में उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और श्यामकानु महंता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को यह बात कही। सीएम सरमा ने फेसबुक लाइव करते हुए बताया कि दोनों के बैंक खाते, डेबिट और क्रेडिट कार्ड भी फ्रीज कर दिए गए हैं। उन्होंने दोनों से 6 अक्टूबर तक CID के सामने पेश होने की अपील की। हिमंत बिस्व सरमा ने कहा- अगर हम जुबीन को न्याय नहीं दिला पाए तो लोग 2026 में हमें वोट न दें। लेकिन फिलहाल जनता से अपील है कि वह धैर्य रखे और जांच एजेंसियों पर भरोसा करे। उन्होंने चेतावनी दी कि जुबीन की मौत को आधार बनाकर राजनीतिक फायदा उठाने और अस्थिरता फैलाने की कोशिश करने वालों पर सरकार की नजर है। असम की पहचान लचित बरफुकन और भूपेन हजारिका से बनी सरमा ने आगे कहा कि असम की पहचान लचित बरफुकन और भूपेन हजारिका जैसी ऐतिहासिक हस्तियों से बनी है। अगर जरूरत पड़ी तो वह राज्य में स्थिरता बनाए रखने के लिए ‘बलिदान’ देने को भी तैयार हैं।

दरअसल, 19 सितंबर को जुबीन गर्ग का सिंगापुर में निधन हो गया था। समुद्र में बिना लाइफ जैकेट के स्कूबा डाइविंग करते वक्त उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई। इसके बाद गार्ड्स ने उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। जुबीन सिंगापुर नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में हिस्सा लेने गए थे जिसके आयोजक श्यामकनु महंता थे। गुरुवार को ट्रिप पर मौजूद म्यूजिशियन हुआ था गिरफ्तार असम पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने म्यूजिशियन शेखर ज्योति गोस्वामी को 25 सितंबर को गिरफ्तार किया था। गोस्वामी उस विवादित यॉट ट्रिप पर मौजूद थे। असम सरकार ने जुबीन गर्ग के निधन पर 20 से 22 सितंबर तक तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की थी। असम के तिनसुकिया में जन्मे, अभिनेता और निर्देशक रहे
जुबीन गर्ग का जन्म 18 नवंबर 1972 को असम के तिनसुकिया जिले में हुआ था। वे असमिया और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में गायक, संगीतकार, गीतकार, अभिनेता और निर्देशक रहे। उन्होंने असमिया, हिंदी, बांग्ला और अंग्रेजी में गाना गाए। इसके अलावा सिंगर ने बिष्णुप्रिया मणिपुरी, बोरो, अंग्रेजी, गोलपारिया, कन्नड़, कार्बी, खासी, मलयालम, मराठी, मिसिंग, नेपाली, उड़िया, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु, तिवा सहित 40 भाषाओं और बोलियों में 38 हजार से ज्यादा गाना गए। जुबिन असम के हाईएस्ट पेड सिंगर थे। छोटी बहन भी सिंगर थी, उनकी भी हादसे में मौत हुई थी जुबीन गर्ग की छोटी बहन जोंगकी बारठाकुर भी गायक थी। उनकी 23 साल पहले 18 साल की उम्र में हादसे में मौत हुई थी। स्थानीय मीडिया के अनुसार, 12 जनवरी, 2002 को असम के सोनितपुर जिले में जोंगकी अपने भाई के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सूटिया शहर जा रही थीं। तभी उनकी कार की ट्रक से टक्कर हो गई। जुबीन भी उसी कार में थे, लेकिन दुर्घटना के कुछ मिनट पहले वे दूसरी कार में शिफ्ट हो गए थे। अंडर वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स है स्कूबा डाइविंग स्कूबा डाइविंग पानी के अंदर होने वाला एक एडवेंचर स्पोर्ट्स है। इस दौरान स्कूबा ड्राइवर सांस लेने वाले उपकरणों को पहनकर पानी के अंदर उतरते हैं। आमतौर पर स्कूबा डाइविंग सेफ एडवेंचर स्पोर्ट्स माना जाता है। जिन लोगों को स्विमिंग नहीं आती है, वो भी प्रशिक्षित इंस्ट्रक्टर की मदद से स्कूबा डाइविंग एक्सपीरियंस कर सकते हैं। पानी में तल तक जाने के लिए डाइवर को स्नोर्कल मास्क और पंखों के साथ-साथ, पानी के नीचे की दुनिया में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों यानी सेल्फ-कंटेन्ड अंडरवाटर ब्रीदिंग (SCUB) आपरेटस की जरूरत होती है। इसमें एक स्कूबा गियर, एक रेगुलेटर, एक स्कूबा टैंक और एक बाउंसी कंट्रोल डिवाइस (BDS) शामिल होता है, जिसकी मदद से गोताखोर पानी के भीतर सांस लेते हैं। जिस किसी को भी कार्डियक से जुड़ी प्रॉब्लम होती है, उनके लिए इसे सेफ नहीं माना जाता है। —————————————- ये खबर भी पढ़ें… सिंगर शान ने जुबीन गर्ग को दी श्रद्धांजलि, कार्यक्रम में गाना ‘ये जीवन है’ गाया मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) ग्रैंड थिएटर में शुक्रवार को संगीत प्रेमियों को एक खास अनुभव मिला। सिंगर शान ने ‘फोरएवर किशोर शान से’ कार्यक्रम के जरिए किशोर कुमार को भव्य श्रद्धांजलि दी। पूरी खबर पढ़ें…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *