जहानाबाद के रसीदपुर बलवा गांव में आज तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है। गांव तक पहुंचने के लिए लोगों को लगभग पौने एक किलोमीटर कच्चे रास्ते से गुजरना पड़ता है। इस कारण ग्रामीणों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में सड़क न होने के कारण शादी-विवाह के रिश्ते भी टूट रहे हैं। ग्रामीण अर्चना कुमारी ने बताया कि बरसात के मौसम में कीचड़ भरे रास्ते से होकर गांव आने वाले लोग अपनी बेटियों का रिश्ता करने से मना कर देते हैं। पक्की सड़क के अभाव में बरसात के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है। कोई भी वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाता, जिससे बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने में दिक्कतें आती हैं। इसके अलावा, कच्चे रास्ते पर मोटरसाइकिल चलाने वाले अक्सर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों ने गांव में सड़क निर्माण के बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन धरातल पर अब तक कोई काम नहीं हुआ है। जहानाबाद सदर प्रखंड के इस छोटे से गांव में सड़क का न बनना एक बड़ी समस्या बनी हुई है।
रसीदपुर बलवा गांव में मार्ग नहीं:लोगों को आवाजाही में परेशानी, ग्रामीण बोले- सड़क न होने से नहीं हो रहे रिश्ते
