बेतिया में आंगनबाड़ी की CDPO से रिश्वत लेने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऑडियो नौतन MLA नारायण साह के पुत्र बबलू उर्फ नीरज कुमार का बताया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि, MLA पुत्र जिस महिला से बात कर रहे हैं। वह बैरिया प्रखंड की ICDS की तत्कालीन लिपिक मनीषा कुमारी है। ऑडियों में ICDS में सेविकाओं को पोषाहार के बदले जो उगाही की जाती है। उसमें विधायक को हिस्स के बात कही जा रही है। दैनिक भास्कर वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता हालांकि दैनिक भास्कर वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन ऑडिया में स्पष्ट सुना जा रहा है कि बबलू महिला कर्मी से पूछता है कि, CDPO से बात हुआ, क्या बोली। महिला कर्मी कहती है कि, जो वह दी है उसे हम भिजवाए है। फिर वह कहता है कि क्या मतलब चार माह में दो माह का मिला। महिला कर्मी कहती है कि, यह दिसंबर का ही है। आवंटन ही कम आया है, क्या करें फिर कहता है मतलब तीन लाख में 10 हजार विधायक के लिए। महिला कर्मी कहती है जब होगा जनवरी का तो भिजवा देंगे। आवंटन ही कम आया है। फिर बबलू दोहराता है कि, मतलब विधायक का तीन लाख में दस हजार ही। फिर बबलू कहता है कि CDPO से क्लीयर कर लीजिए कि क्या करेंगी। हम एक सप्ताह बाद बात करेंगे। आप तो बस सिस्टम सुधारिए अगर वह उसपर तैयार नहीं होती है और पांच दस का लफड़ा लगाती है । तो सिस्टम क्या होता है हम बता देंगे। नहीं तो आप सिस्टम सुधारिए और एक पैसा किसी से मत लीजिए। इधर, विधायक के पुत्र नीरज कुमार उर्फ बबलू ने बताया कि, यह आवाज मेरी नहीं है। मेरे द्वारा किसी तरह का रिश्वत किसी से नहीं मांगा गया है। मेरे पिताजी विधायक है। चुनाव को लेकर मेरे पिता की छवि को धूमिल करने के लिए एक बनावटी ऑडियो बनाकर इसे वायरल किया जा रहा है। वायरल करने वाले के खिलाफ हमने जगदीशपुर थाना में आवेदन दिया है। माले ने किया जेल में डालने की मांग इधर पूरे मामले पर माले नेता सुरेंद्र चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की । उन्होंने बताया कि, एनडीए की सरकार पूरी तरह भ्रष्ट है। हम लोग पहले से कहते आ रहे हैं । अब इसका प्रमाण भी मिलने लगा है। स्थानीय विधायक का पुत्र किस कदर पदाधिकारी को धमका कर रिश्वत वसुलता है। इसका प्रमाण भी आ गया है। ऐसे भ्रष्ट विधायक व उसके पुत्र पर रिश्वतखोरी तथा पदाधिकारी को धमकाने का केस कर जेल में डालना चाहिए। नौतन विधायक व उनके पुत्र का दबंगई उजागर वीआईपी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि, नौतन विधानसभा के विधायक व उनके पुत्र का दबंगई उजागर हो रहा है। पदाधिकारी को डरा धमका कर रिश्वत वसूलने में लगे हैं। विधायक को इस बार जनता सबक सिखाएगी।
बेतिया में MLA पुत्र का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल:3 लाख में बस 10 हजार विधायक का, सिस्टम क्या होता है हम बता देंगे
