बक्सर में मतदाता जागरूकता अभियान:स्कूली बच्चों ने निकाला प्रभात फेरी, वोट फॉर इंडिया के लगाए नारे

बक्सर में मतदाता जागरूकता अभियान:स्कूली बच्चों ने निकाला प्रभात फेरी, वोट फॉर इंडिया के लगाए नारे
Share Now

बक्सर में आगामी चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चल रहा है। गुरुवार को विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। सफेद वेशभूषा में बच्चों ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर वोट फॉर इंडिया और पहले मतदान, फिर जलपान के नारे लगाए। प्रभात फेरी शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। बच्चों की इस जागरूकता रैली को देखकर लोग भी मतदान के प्रति सजग होते दिखे। लोकतंत्र में हर एक वोट महत्वपूर्ण बक्सर के उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी ने कार्यक्रम में कहा कि लोकतंत्र में हर एक वोट महत्वपूर्ण होता है। मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। उन्होंने जिले के हर मतदाता से चुनाव के दिन मतदान केंद्र पहुंचने की अपील की। डीडीसी ने बताया कि जिला प्रशासन गांवों और शहरों में लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और लोकतंत्र मजबूत होगा। कार्यक्रम में विद्यालयों के अध्यापक, शिक्षा विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। जागरूकता अभियानों से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत इस प्रभात फेरी का उद्देश्य यही था कि अधिक से अधिक लोग मतदान के महत्व को समझें और चुनाव के दिन बूथ तक पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करें। प्रशासन का मानना है कि जागरूकता अभियानों से जिले का मतदान प्रतिशत अवश्य बढ़ेगा।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *