राजद नेता ने की तेजस्वी सरकार बनाने की अपील:बोले – राजद के आने पर शिवहर का होगा चौतरफा विकास

राजद नेता ने की तेजस्वी सरकार बनाने की अपील:बोले – राजद के आने पर शिवहर का होगा चौतरफा विकास
Share Now

बिहार विधान परिषद सदस्य और राष्ट्रीय जनता दल के नेता फारूक शेख ने शिवहर में अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रदेश में तेजस्वी सरकार बनवाने की अपील जनता से की। उन्होंने कहा कि अगर राजद की सरकार बिहार में बनती है तो विकास से जुड़े कई अहम काम होगे। शेख ने कहा कि तेजस्वी यादव की सरकार बनने पर शिवहर में सड़कों, पुलों और बाईपास का निर्माण किया जाएगा आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय बढ़ेगा साथ ही विकास मित्र, टोला सेवक, शिक्षामित्र और तालिमी मरकज के मानदेय में भी बढ़ोतरी की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने सरकारी कर्मचारियों की लंबित प्रोन्नति और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का भी भरोसा दिलाया। राजद एमएलसी ने शिवहर विधानसभा के चारों प्रखंडों डुमरी कटसरी, शिवहर, पिपराही और पूरनहिया के कार्यालयों में पंचायत प्रतिनिधियों के लिए बेहतर बैठक व्यवस्था का आश्वासन दिया। उन्होंने शिवहर सिविल कोर्ट और अनुमंडल कोर्ट में अधिवक्ताओं के लिए सुव्यवस्थित वकालतखाना बनवाने का भी वादा किया। इसको एक समान्य पॉलिटिकल खबर के रुप में लिखें…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *