गड्‌ढे में डूबने से परिवार के 4 बच्चों की मौत:छपरा में एक को बचाने के चक्कर में गई चारों की जान; सभी 15 साल से कम

गड्‌ढे में डूबने से परिवार के 4 बच्चों की मौत:छपरा में एक को बचाने के चक्कर में गई चारों की जान; सभी 15 साल से कम
Share Now

छपरा में मंगलवार को गड्‌ढे में डूबने से एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत हो गई। सभी गांव से करीब 700 मीटर दूर ईंट भट्‌ठे के लिए खोदे गड्‌ढे में नहाने गए थे। हादसे में 11 साल के अंकुश, 13 साल के करीमन, 14 साल के आशीष और 12 साल के मुन्ना कुमार की मौत हुई है। इनमें 2 सगे और 2 चचेरे भाई थे। घटना गड़खा थाना क्षेत्र के फुरसतपुर गांव की है। गांव वालों ने बताया, ‘बच्चे घर से बिना बताए नहाने चले गए थे। इस दौरान जब एक बच्चा पानी में डूबने लगा तो बाकी बचाने लगे। इसकी दौरान तीनों गहरे पानी में चले गए। सभी की मौके पर ही मौत हो गई। डूबते बच्चों को देखकर आसपास मौजूद लोगों ने हल्ला मचाया, लेकिन जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते, तब तक चारों की गहरे पानी मे समा चुके थे।’ घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। परिजनों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, घरों में चीख-पुकार मच गई। गोताखोर की मदद से निकाली गई बॉडी सूचना पर गड़खा थाना पुलिस और अंचलाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद एक-एक कर चारों शवों को गहरे गड्ढे से बाहर निकाला। इसके बाद सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया। लोगों ने गड्ढे भरवाने की मांगी की आसपास के लोगों का कहना है कि, ईंट भट्‌ठे के लिए गड्ढा तो खोदा गया था, लेकिन पानी भर जाने से यह जानलेवा बन चुका है। इसके बावजूद आसपास सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे गड्ढों को भरवाने और सुरक्षित करने की मांग की है ताकि फिर कभी ऐसे हादसे ना हों।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *