पौधरोपण के साथ चलाया सफाई अभियान

Share Now

इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या ने पौधरोपण के साथ पौधों की देखभाल और संरक्षण की आवश्यक पर बल दिया, ताकि लगाये जा रहे पौधे भविष्य में समाज और प्रकृति के लिए अमूल्य धरोहर बन सकें। प्रभागीय वनाधिकारी आकाश गंगवार ने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नैनीताल वन प्रभाग की विभिन्न रेंजों में वृक्षारोपण और सफाई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, विधायक प्रतिनिधि एवं मंडी समिति सलाहकार मनोज जोशी, डॉ. बबीता मनराल, ग्राम प्रधान बेलुवाखान लता रौतेला, खुर्पाताल प्रेमा मेहरा, अधौड़ा मुकेश मेहरा, वन पंचायत सरपंच विक्रम कनवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य मंगोली मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधान खुर्पाताल जीवन सिंह, देवभूमि दुर्गा आजीविका सहायता समूह और देवभूमि स्वयं सहायता समूह की सदस्याएं, उप प्रभागीय वनाधिकारी ममता चन्द, वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा, ललित मोहन कार्की, मनोज भगत, आनन्द लाल, योगेश तिवारी सहित विभिन्न वन क्षेत्रों से आये अधिकारी-कर्मचारी और अनेक ग्राम सभाओं के ग्रामीण शामिल रहे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *