मोतिहारी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सरोतर गांव निवासी राकेश साहनी का 12 साल के बेटे आदित्य कुमार तालाब में डूब गया। यह घटना NH-27 स्थित मलंग बाबा मंदिर के पास की बताई जा रही है। नहाने के दौरान गहरे पानी में गया बच्चा स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोपहर में बड़ी संख्या में बच्चे तालाब में नहा रहे थे। इसी बीच आदित्य अचानक गहरे पानी में चला गया। साथी बच्चों ने उसे डूबते देखा तो शोर मचाया। देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। गोताखोरों ने की तलाश, नहीं मिली सफलता सूचना पर स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और बच्चे को खोजने का प्रयास किया, लेकिन उसे नहीं निकाला जा सका। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और अंचलाधिकारी को जानकारी दी। देर से पहुंची NDRF, भड़के लोग ग्रामीणों का आरोप है कि एनडीआरएफ की टीम विलंब से पहुंची। इससे आक्रोशित होकर उन्होंने एनएच-27 के दोनों लेन जाम कर दिए। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रशासन ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया और जाम हटवाया। अंधेरा होने से रोका गया रेस्क्यू डुमरियाघाट थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम अब मौके पर है। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह से फिर से तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा।
तालाब में डूबा 12 साल का आदित्य, NH-27 जाम:मोतिहारी में NDRF की देरी से नाराज ग्रामीणों का हंगामा, अंधेरे में रोकना पड़ा रेस्क्यू
