रांची में रविवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर फायरिंग की गई। घटना खलारी थाना क्षेत्र के बमने पंचायत स्थित निर्मल महतो चौक पर हुई। इस घटना में हवलदार राम शरिक शर्मा के पैर में गोली लगी है। राम शरिक को तत्काल स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर किया गया, जहां उनका उपचार जारी है। गश्ती दल में एक अवर निरीक्षक रवि सोनी के साथ एक हवलदार और आरक्षक कुल तीन लोग थे। अपराधियों ने अचानक फायरिंग की और फरार हो गए इधर, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार और बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने अचानक फायरिंग की और फरार हो गए। घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में लगातार छापेमारी शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। हालांकि फायरिंग की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है। मकान के दरवाजे पर जा लगी गोली घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग से एक गोली छिटक कर वहां स्थित एक मकान के दरवाजे पर जा लगी थी। दरवाजे पर गोली लगने का निशान स्पष्ट है। वहीं, पास में अपराधियों के हेलमेट का टूटा हुआ हिस्सा भी गिरा पड़ा मिला है। जानकारी के अनुसार सभी नकाबपोश अपराधी कार और एक बाइक पर सवार थे। इधर, घटना के तुरंत बाद खलारी एसडीपीओ रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस के साथ सुबह चार बजे तक छापेमारी जारी थी, जिसमें एक संदिग्ध के घर पर खड़ी एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार के साथ उसके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को जांच के लिए पुलिस अपने साथ ले गई है।
रांची में पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर फायरिंग:एक हवलदार को लगी गोली, नकाबपोश अपराधियों ने चलाई गोलियां
