लखीमपुर में 4 सेकेंड में नदी में मकान समाया, VIDEO:बहराइच में तीन बहनों की डूबने से मौत; 29 जिलों में अलर्ट

लखीमपुर में 4 सेकेंड में नदी में मकान समाया, VIDEO:बहराइच में तीन बहनों की डूबने से मौत; 29 जिलों में अलर्ट
Share Now

यूपी में बाढ़-बारिश से नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग ने आज 29 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखीमपुर खीरी, बलिया, गोंडा समेत 8 जिलों के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। लखीमपुर खीरी में 4 सेकेंड में मकान बह गया। 24 घंटे में यहां 8 मकान नदी में समा गए हैं। पूरे प्रदेश की बात करें तो इस सीजन में बाढ़-बारिश से 1361 मकान ढह चुके हैं। बहराइच में तीन चचेरी बहनों की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। तीनों घर से खेलने के लिए निकली थीं। पुल को लेकर खोदे गए पानी से भरे गड्ढे में तीनों डूब गईं। बलिया के बांसडीह में मधेश्वरी नाथ मंदिर पर बिजली गिर गई। इससे शिखर क्षतिग्रस्त हो गया। कासगंज में गंगा नदी फिर से उफन गई है। 24 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। पिछले 24 घंटे में यूपी के 48 जिलों में 3.6 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने 4.1 मिमी बारिश का अनुमान जताया था, ऐसे में अनुमान से 13% कम बारिश हुई। अब तक की बात करें तो प्रदेश में 695 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत अनुमान 715.8 मिमी से 3% कम है। लखनऊ के मौसम विज्ञानी अतुल सिंह ने बताया- यूपी में कोई भी वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं होने से मानसूनी बारिश पूर्वी तराई हिस्सों तक सिमट गई है। बंगाल की खाड़ी में एक और वेदर सिस्टम के सक्रिय होने के संकेत हैं। इसके असर से अगले चार-पांच दिनों तक प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। तस्वीरें देखिए- आज किन जिलों में बारिश हो सकती है, जानिए

यूपी में बारिश-बाढ़ से जुड़े वीडियो और अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *