पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ को लेकर अभय का खुलासा:इस्तीफे के बाद सरकारी आवास में घुटन महसूस हुई तो फॉर्म हाउस आए; अब पूरी तरह फिट

पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ को लेकर अभय का खुलासा:इस्तीफे के बाद सरकारी आवास में घुटन महसूस हुई तो फॉर्म हाउस आए; अब पूरी तरह फिट
Share Now

हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर कई खुलासे किए हैं। एक पॉडकास्ट के दौरान अभय ने कहा कि जगदीप धनखड़ साहब उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद से काफी परेशान थे। उनको अंदर ही अंदर घुटन महसूस हो रही थी। अभय चौटाला ने बताया- उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा होने के बाद जब मैंने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे इस घर में घुटन महसूस होती है, मैं यहां रहना नहीं चाहता। इसके बाद मैंने उनको फॉर्म हाउस में आकर रहने का आग्रह किया था। अभय ने कहा कि जगदीप धनखड़ के साथ चौटाला परिवार का 40 साल पुराना सामाजिक रिश्ता है, वे परिवार के सदस्य हैं। धनखड़ साहब जब तक चाहें फॉर्म हाउस में रह सकते हैं, क्योंकि यह उनका अपना घर है। बता दें कि जगदीप धनखड़ ने धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए मानसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 1 सितंबर को उन्होंने सरकारी आवास खाली कर दिया था और वे दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में स्थित अभय चौटाला के फार्महाउस में शिफ्ट हो गए थे। इस्तीफे के 42 दिन बाद उन्होंने उपराष्ट्रपति आवास छोड़ा था। अभय चौटाला बोले- धनखड़ एकदम स्वस्थ्य
जहां एक ओर इस्तीफा देते समय जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था, वहीं अभय चौटाला ने खुलासा करते हुए कहा कि धनखड़ एकदम स्वस्थ हैं और वो रोजाना सुबह-शाम टेबल टेनिस खेलते हैं और दोनों टाइम स्विमिंग भी करते हैं। चौटाला ने बताया कि ताऊ देवीलाल की जयंती पर 25 सितंबर को रोहतक में होने वाली रैली में वे आएंगे या नहीं, इस पर अभी जगदीप धनखड़ से बात नहीं हुई है। चौटाला ने कहा कि एक-आध दिन में वह जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे और इसको लेकर चर्चा करेंगे। अभय चौटाला ने विस्तार से बताया जगदीप धनखड़ से क्या बात हुई… सरकारी आवास में उनका दम घुट रहा था : ​​​​​​अभय चौटाला ने जगदीप धनखड़ के साथ हुई बातचीत के बारे में बताते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद उनसे जब मिला तो उन्होंने कहा कि मेरा सरकारी आवास में मन नहीं लग रहा और घुटन महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि मैं जल्दी ही बाहर जगह देख रहा हूं रहने के लिए। मैंने कहा आप फ्लैट में नहीं मेरे फॉर्म हाउस पर रहो : अभय चौटाला ने बताया कि मैंने उन्हें कहा कि आपके स्टेटस के मुताबिक आप फ्लैट में जाओगे तो बात जंचेगी नहीं। आपको आपके स्टेटस के हिसाब से जगह पर जाकर रहना चाहिए। तो उन्होंने कहा कि बता फिर मैं कहा जाकर रहूं? तो मैंने कहा कि मेरा फॉर्म आपका घर है। आप वहां जाकर रहो, वो आपके रहने लायक जगह है। जब तक आपका मकान तैयार नहीं हो जाता, उसमें चाहे छह महीने लगे, साल लगे या 2 साल लगे, आप फार्म हाउस में ही रहो। इसके बाद उन्होंने जगह देखी, जो उनको ठीक लगी। जगदीप धनखड़ से 40 साल पुराना रिश्ता : अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यह फॉर्म हाउस मेरा नहीं है बल्कि जगदीप धनखड़ का ही है। वो मेरे मेहमान नहीं मेरे परिवार के मेंबर हैं। हमारा उनका 40 साल पुराना रिश्ता है। जब उन्होंने इस्तीफा दे दिया तो वो 15 महीने उस सरकारी आवास में रह सकते थे। जब तक उनका दूसरा आवास नहीं बन जाता तब तक उनको कोई वहां से अलग नहीं कर सकता था। मगर, उनको उस घर में घुटन महसूस हो रही थी। चौटाला म्यूजियम का उद्घाटन भी करेंगे : अभय ने कहा कि जगदीप धनखड़ उनके परिवार के इतने करीबी हैं कि वह ओपी चौटाला के म्यूजियम का उद्घाटन भी उनके हाथों से करवाएंगे। सिरसा के चौधरी देवीलाल इंस्टीट्यूट में यह म्यूजियम बनाया हुआ है, जिसमें चौधरी देवीलाल से जुड़ी हर चीज है और ओपी चौटाला से जुड़ी चीजें भी वहां रखी गई हैं। ———————————
ये खबर भी पढ़ें… अभय चौटाला के फॉर्म हाउस में रहेंगे जगदीप धनखड़, इस्तीफे के 42 दिन बाद उपराष्ट्रपति आवास खाली किया देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला के दिल्ली के छतरपुर स्थित फार्म हाउस में रहेंगे। सोमवार शाम 6 बजे धनखड़ ने अचानक इस्तीफे के 42 दिन बाद उपराष्ट्रपति आवास छोड़ दिया। (पढ़ें पूरी खबर)


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *