मोतिहारी के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय मैदान में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से “सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बसपा के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं मायावती के भतीजे आकाश आनंद, नेशनल कोऑर्डिनेटर व राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार शामिल हुए। अध्यक्षता मो. बदीउज्जमाँ उर्फ चाँद बाबू ने की। “बसपा युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध” सभा को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि बिहार की राजनीति में 90% युवा ही असली ताकत हैं और बसपा उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने वादा किया कि बसपा की सरकार बनने पर गरीब और वंचित समाज के हर वर्ग को सम्मान और अधिकार दिलाने के साथ-साथ युवाओं को उच्च शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। 27% आरक्षण और विकास का भरोसा आकाश आनंद ने कहा कि 27% आरक्षण व्यवस्था के जरिये पिछड़े और वंचित समाज को मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे “हाथी” चुनाव चिह्न को मजबूत करें और विधानसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करें। “बेरोजगारी और पलायन सबसे बड़ी समस्या” राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि कभी बिहार शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी था, लेकिन आज बेरोजगारी और पलायन सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बसपा का संदेश गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाने की अपील की। “बसपा ही दे सकती है समाज को नई दिशा” केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि आकाश आनंद का बिहार दौरा ऐतिहासिक है, जिसने कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा दी है। उन्होंने कहा कि सत्ता और विपक्ष दोनों ही समाज के हर वर्ग के हित में काम करने में नाकाम रहे हैं, ऐसे में बसपा ही एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर रही है।
मोतिहारी में बसपा की ‘सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा’:आकाश आनंद ने युवाओं के भविष्य और आरक्षण पर दिया जोर
