पंजाब के बच्चे को राहुल गांधी ने साइकिल गिफ्ट की:परिवार से वीडियो कॉल पर बात की; कांग्रेस नेता ने रोने पर चुप कराया था

पंजाब के बच्चे को राहुल गांधी ने साइकिल गिफ्ट की:परिवार से वीडियो कॉल पर बात की; कांग्रेस नेता ने रोने पर चुप कराया था
Share Now

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमृतसर के रहने वाले 8 साल के अमृतपाल सिंह को साइकिल गिफ्ट की है। 15 सितंबर को पंजाब दौरे के दौरान राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित अमृतसर के घोनेवाल गांव पहुंचे थे। यहां अमृतपाल ने रोते हुए राहुल गांधी को बताया था कि बाढ़ में उसकी साइकिल टूट गई। राहुल ने बच्चे को चुप कराते हुए गोद में उठा लिया था। राहुल ने घर में बच्चे की टूटी हुई साइकिल भी देखी। बुधवार को राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं के हाथ अमृतपाल के लिए नई साइकिल भेजी। साथ ही अमृतपाल और उसके परिवार से वीडियो कॉल पर बात भी की। वीडियो कॉल पर राहुल गांधी ने अमृतपाल से पूछा कि साइकिल अच्छी है बेटा? इस पर पिता ने उनका धन्यवाद किया। फिर राहुल गांधी वेलकम कहते हैं। इसके बाद राहुल ने बच्चे को कहा कि घबराना नहीं है। बहुत-बहुत प्यार बेटा। बच्चे ने भी राहुल गांधी को थैंक्यू कहा। अमृतपाल के पिता बोले- बाढ़ से घर में दरार आई
वीडियो कॉल के बाद अमृतपाल के पिता रविदास सिंह ने कहा कि हम राहुल गांधी का धन्यवाद करते हैं। राहुल जब यहां आए थे तो बच्चा रो रहा था। उन्होंने उसे गले से लगा लिया। उन्होंने अगले दिन ही बच्चे के लिए साइकिल भिजवा दी। मैं मजदूरी करता हूं। मेरा बेटा गांव के ही सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र है। बाढ़ की वजह से मेरे घर में दरार आ गई। साथ ही एक दीवार भी गिर गई। उधर, पंजाब कांग्रेस ने अपने X हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “ये है प्यार की दुकान। जहां नेता और जनता के बीच दिल से दिल का रिश्ता बनता है। ये है राहुल गांधी की पहचान।” 3 पॉइंट्स में जानिए 15 सितंबर को बच्चे के घर क्या हुआ…. गुरदासपुर में राहुल की SP से हुई थी बहस
15 सितंबर को राहुल गांधी जब गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित गांवों की ओर बढ़ रहे थे, तो पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया था। गुरदासपुर के SP जुगराज सिंह ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कहा था कि आगे पाकिस्तान का बॉर्डर है और फेंसिंग टूटी हुई है। इस पर राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदुस्तान की टेरिटरी में ही उन्हें सुरक्षा नहीं मिल रही। काफी देर तक राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं की पुलिस अधिकारियों के साथ बहस हुई। आखिर में राहुल उन 7 गांवों का दौरा किए बिना ही लौट गए। ———————————– ये खबर भी पढ़ें :- पंजाब पुलिस के राहुल गांधी को रोकने से नाराजगी:बाढ़ पीड़ित बोले-7 गांवों में कोई क्रिमिनल नहीं जो खतरा हो, नाव भी नहीं दी गांव मकौड़ा पत्तन। यह पंजाब के गुरदासपुर जिले के कस्बे दीनानगर का वह गांव है, जहां 15 सितंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दौरा किया। वह मकौड़ा पत्तन से उन 7 गांवों में जाने वाले थे, जो पाकिस्तान बॉर्डर से सटे हैं। हालांकि, पंजाब पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें आगे नहीं जाने दिया। पढ़ें पूरी खबर…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *