बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय बक्सर के देखरेख में 18 सितम्बर को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर डुमरांव के महादेव मंदिर के सामने स्थित सर्किट हाउस परिसर में आयोजित होगा। शिविर का संचालन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। इस रोजगार शिविर में देश की नामी निजी कंपनी फ्लिपकार्ट प्राइवेट लिमिटेड अपनी सहभागिता दर्ज करेगी। कंपनी द्वारा जिले के योग्य युवक-युवतियों को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर में फ्लिपकार्ट की ओर से मैट्रिक उत्तीर्ण उम्मीदवारों की नियुक्ति “वितरण सहायक” (डिलीवरी बॉय) के पद पर की जाएगी। नियोक्ता कंपनी ने कुल 20 रिक्तियों की घोषणा की है। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 40 साल के बीच निर्धारित इस पद के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 40 साल के बीच निर्धारित की गई है। कंपनी की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 15 हजार रुपए से 20 हजार रुपए तक का मानदेय तथा प्रोत्साहन राशि (इंसेंटिव) अलग से दिया जाएगा। कार्यस्थल बक्सर के विभिन्न क्षेत्र रहेंगे। शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणय प्रतीक ने बताया कि रोजगार शिविर का उद्देश्य जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें अपने घर के पास ही बेहतर अवसर मिल सके। उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों और इस अवसर का लाभ उठाएं। आवश्यक दस्तावेजों को लाना होगा साथ उन्होंने स्पष्ट किया कि शिविर में आने वाले सभी अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ-साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, जीवनवृत्त (बायोडाटा) तथा स्नातक की अंकपत्री लेकर आना अनिवार्य होगा। आवश्यक दस्तावेजों की जांच के उपरांत ही चयन प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति मिलेगी। बक्सर में इस तरह के रोजगार शिविरों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। इसका लाभ लेकर अनेक युवाओं ने निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त किया है। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि शिविर में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां पहुंचकर रोजगार का अवसर हासिल करेंगे।
बक्सर में 18 सितम्बर को लगेगा रोजगार शिविर:फ्लिपकार्ट करेगा डिलीवरी बॉय के पद पर भर्ती, 20 वेकेंसी की घोषणा की
