पंजाब के लुधियाना जिले के थाना दुगरी क्षेत्र में एक मानसिक रूप से कमजोर बच्चे के साथ उसके पड़ोसी ने कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने बच्चे को बहलाया फुसलाया। वह उसे अपने कमरे में ले गया जहां उसने उसे नशीली सिगरेट पिलाई। जब बच्चे को नशा हो गया तो आरोपी ने उसके साथ कुकर्म किया। पीड़ित बच्चे की मां ने आरोपी के खिलाफ थाना दुगरी में मामला भी दर्ज करवाया। लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसके बाद पीड़ित की मां ने इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है। मां बोली- एक महीने से लगा रही थाने के चक्कर पीड़ित बच्चे की मां ने कहा कि 13 अगस्त को आरोपी पड़ोसी उनके बच्चे को घर से यह कहकर ले गया कि आओ मेरे कमरे में बैठकर बातें करते है। महिला के मुताबिक उसका बेटा उसके साथ चला गया। उनका पूरा परिवार अमृतधारी है। आरोपी ने उनके बेटे को नशीली सिगरेट पिलाई और उससे गलत काम किया। बच्चा जब घर आया तो उसकी हालत कुछ ठीक नहीं लग रही थी। उसे जब चेक किया तो पता चला कि पड़ोसी ने उसके साथ कुकर्म किया है। एक महीने से मैं थाने के चक्कर लगा रही हूं लेकिन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही। राजीनामा का दबाव बना रहा आरोपी महिला के मुताबिक उसने तुरंत थाना दुगरी में शिकायत दर्ज करवाई। बच्चे का मेडिकल भी हो गया है, लेकिन पुलिस आरोपी प्रिंस को गिरफ्तार नहीं कर रही। पीड़िता ने कहा कि आरोपी जिस घर में रहता है वहां के मकान मालिक और प्रिंस की मां मिलकर उन पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे है। आरोपी बिजली ठीक करने का काम करता है। उस घटना के बाद बच्चा अभी तक सहमा हुआ है। पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर उनसे मांग की है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। उधर, थाना दुगरी के ASI रविंदर कुमार के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है, लेकिन आरोपी अभी फरार है। पुलिस पर किसी तरह का राजनीतिक दबाव नहीं है। जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।
लुधियाना में बच्चे से कुकर्म:पड़ोसी ने नशीला पदार्थ पिलाकर की वारदात, आरोपी की नहीं हुई गिरफ्तारी; पुलिस कमिश्नर से शिकायत
