मधेपुरा में चोरों ने तोड़े तीन कमरों के ताले:साढ़े 3 लाख के गहने-नकदी ले गए, जिउतिया मनाने गए थे परिवार के लोग

मधेपुरा में चोरों ने तोड़े तीन कमरों के ताले:साढ़े 3 लाख के गहने-नकदी ले गए, जिउतिया मनाने गए थे परिवार के लोग
Share Now

मधेपुरा के सदर थाना क्षेत्र के नौलखिया वार्ड दो में सोमवार को चोरी की बड़ी घटना सामने आई। अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित परिवार ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। गम्हरिया थाना क्षेत्र के दाहा वार्ड तीन निवासी अमरकांत कुमार अपनी पत्नी के साथ वर्तमान में नौलखिया वार्ड दो स्थित अपने जीजा प्रो. रवींद्र यादव के घर में रहते हैं। अमरकांत कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 13 सितंबर की रात करीब आठ बजे वह अपनी पत्नी के साथ जिउतिया पर्व मनाने गांव चले गए थे। घर लौटे तो टूटा मिला ताला पीड़ित ने बताया कि 15 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे जब वे मधेपुरा स्थित घर लौटे और मुख्य दरवाजा खोला, तो देखा कि घर के तीनों कमरों का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। घर की एक ट्रॉली का लॉक तोड़कर उसमें रखे एक लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के गहने गायब थे। चोरी गए गहनों में करीब डेढ़ भरी सोने की चेन, मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, चांदी का किया-पायल, दो घड़ी और कीमती कपड़े शामिल हैं। साढ़े तीन लाख की संपत्ति पर हाथ साफ अमरकांत कुमार ने बताया कि वारदात के समय घर पूरी तरह खाली था। उनकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। चोरी में कुल लगभग साढ़े तीन लाख रुपए के सामान गायब होने की बात कही गई है। सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। चोरों की पहचान के लिए पुलिस लगातार छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *