बेतिया में नर्सरी का छात्र स्कूल से लापता:शिक्षक को फोन कर कहा- बच्चे को भेज दें, मना करने पर लंच टाइम में गायब हुआ

बेतिया में नर्सरी का छात्र स्कूल से लापता:शिक्षक को फोन कर कहा- बच्चे को भेज दें, मना करने पर लंच टाइम में गायब हुआ
Share Now

बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र के व्यासपुर चौक स्थित बिहार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से सोमवार को नर्सरी का एक छात्र रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। छात्र के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए लौरिया थाना में शिकायत दर्ज कराई है। लापता छात्र की पहचान आर्यन कुमार (5) के रूप में हुई है। वह व्यासपुर चौक के ही निवासी अनूप श्रीवास्तव का बेटा है। पिता का आरोप – किसी ने बच्चे का अपहरण किया आर्यन के पिता अनूप श्रीवास्तव ने आवेदन में बताया कि सोमवार सुबह साढ़े सात बजे उनका बेटा स्कूल गया था। करीब 11:45 बजे उनका भांजा अंकित कुमार बच्चे को लेने स्कूल पहुंचा तो वहां आर्यन नहीं था, जबकि क्लासरूम में उसका बैग और टिफिन रखा मिला। संदिग्ध फोन कॉल से बढ़ा शक स्कूल के सहायक शिक्षक राजू चौधरी ने पुलिस को बताया कि सुबह लगभग 9:52 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि “आर्यन के पिता ने बच्चे को घर पहुंचा देने को कहा है।” शिक्षक ने जवाब दिया कि या तो उसके पिता को भेजें या खुद आकर बच्चे को ले जाएं। इसके बाद फोन काट दिया गया। करीब 10 बजे टिफिन ब्रेक के दौरान बच्चे बाहर आए। इसी समय आर्यन लापता हो गया। पुलिस ने शुरू की जांच घटना की जानकारी मिलते ही नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, बेतिया सदर एसडीपीओ, क्राइम एसडीपीओ समेत कई पुलिस अधिकारी स्कूल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने पूछताछ के लिए सहायक शिक्षक राजू चौधरी और दो शिक्षिकाओं को थाने बुलाया है। एसडीपीओ ने कहा कि “घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। बहुत जल्द बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा।” परिजनों में दहशत, इलाके में तनाव बच्चे के लापता होने की खबर से परिजन और स्थानीय लोग दहशत में हैं। व्यासपुर चौक और आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि बच्चे को जल्द खोजकर सुरक्षित परिजनों को सौंपा जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *