सीतामढ़ी में पेयजल संकट गहराया:रामनगर बेदौल पंचायत के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जताया आक्रोश, नल-जल योजना ठप

सीतामढ़ी में पेयजल संकट गहराया:रामनगर बेदौल पंचायत के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जताया आक्रोश, नल-जल योजना ठप
Share Now

सीतामढ़ी में पेयजल संकट लगातार गंभीर होता जा रहा है। सोमवार को पुपरी प्रखंड के मधुबनी चौक के पास रामनगर बेदौल पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर सड़क पर उतर आए। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर पीएचईडी विभाग की लापरवाही के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। नल-जल योजना वर्षों से बंद ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से नल-जल योजना ठप पड़ी है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए उन्हें दूर-दराज से पानी ढोना पड़ रहा है। महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा परेशान पानी भरने के लिए घंटों कतार में खड़े रहना महिलाओं और बच्चों की मजबूरी बन गई है। उनका कहना है कि सरकार “हर घर नल का जल” योजना का दावा तो करती है, लेकिन गांवों में लोग प्यास बुझाने को भी पानी के लिए भटक रहे हैं। प्रशासन को चेतावनी ग्रामीणों ने कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन और उग्र होगा। जाम की वजह से कई घंटों तक आवाजाही ठप रहा। बाद में प्रशासनिक हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। स्थानीय लोगों ने मांग की कि पीएचईडी विभाग तत्काल नल-जल योजना को दुरुस्त करे और नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करे, ताकि लोगों को राहत मिल सके।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *