देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में सीसी रोड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पास रविवार की शाम अफरा-तफरी मच गई। दो बाइक पर सवार चार युवक वहां पहुंचे। इनमें से दो युवक हथियार लेकर पास की चाट-नाश्ते की दुकान पर गए। वहां दुकानदार से उनकी कहासुनी हो गई। हथियार देखकर आसपास के लोग एकत्र होने लगे। भीड़ को देखते ही तीन युवक बाइक पर भाग निकले। एक युवक भीड़ के हाथ लग गया। गुस्साई भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ से युवक को छुड़ाकर कोतवाली ले गई। स्थानीय बोले-अक्सर यहां लोग हंगामा करते हैं पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। साथ ही फरार हुए तीन युवकों की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब दुकान के आसपास अक्सर उपद्रवी युवक उत्पात मचाते हैं। इससे दुकानदार और राहगीर परेशान रहते हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए युवक की मदद से फरार साथियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
देवरिया में शराब दुकान के पास युवक ने हथियार लहराया:भीड़ ने एक को पकड़ा, तीन फरार; पुलिस कर रही पूछताछ
