सुपौल में सिमराही बाजार बंद, विरोध-प्रदर्शन:सर्राफ ज्वेलर्स से हुई थी 37 लाख की चोरी, 3 दिनों में कार्रवाई नहीं होने से व्यवसायियों में उबाल

सुपौल में सिमराही बाजार बंद, विरोध-प्रदर्शन:सर्राफ ज्वेलर्स से हुई थी 37 लाख की चोरी, 3 दिनों में कार्रवाई नहीं होने से व्यवसायियों में उबाल
Share Now

सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित सर्राफ ज्वेलर्स शोरूम से बीते 10 सितंबर की रात ज्वेलरी सहित 37 लाख की चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। इसको लेकर व्यापार संघ सिमराही के आह्वान पर रविवार को बाजार बंद कर विरोध-प्रदर्शन किया। दिनों दिन बढ़ती चोरी की घटनाओं से व्यवसायी परेशन हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि, सिमराही बाजार में बढ़ती चोरी, डकैती और लूट की घटनाओं से व्यापारी वर्ग आक्रोशित है। हालात ऐसे हैं कि व्यापारी अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। व्यापारियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया रविवार को सिमराही व्यापार संघ के नेतृत्व में बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया। व्यापारियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की मांग की। अपराधी दुकान का CCTV DVR उठा ले गए बीते 10 सितंबर को सिमराही स्थित सर्राफ ज्वेलर्स में चोरी हुई थी। अपराधियों ने गैस कटर से शटर काटकर करीब 25 किलो चांदी और 70 ग्राम सोना सहित लगभग 37 लाख रुपए मूल्य के आभूषण चोरी कर लिए। इतना ही नहीं, अपराधी दुकान का CCTV DVR भी उठा ले गए। फुटेज में करीब आठ अपराधी रात 12 बजे से तड़के साढ़े तीन बजे तक दुकान में सामान समेटते साफ दिखे। इस घटना ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। आश्वासन पर भी नहीं हुई कार्रवाई घटना के बाद राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने 36 घंटे के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। लेकिन समय बीतने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज व्यापारियों ने रविवार को एक दिवसीय बाजार बंद कर सड़कों पर उतर विरोध जताया।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *