भारत-PAK मैच देखने दुबई नहीं जाएंगे BCCI के ज्यादातर अफसर:पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी बोलीं- बॉयकाट करें; केजरीवाल की धमकी- मैच ना दिखाएं

भारत-PAK मैच देखने दुबई नहीं जाएंगे BCCI के ज्यादातर अफसर:पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी बोलीं- बॉयकाट करें; केजरीवाल की धमकी- मैच ना दिखाएं
Share Now

एशिया कप में रविवार को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) टूर्नामेंट का ऑफिशियल होस्ट है। इसके बावजूद बोर्ड के ज्यादातर अधिकारी मैच देखने दुबई नहीं जाएंगे। हालांकि बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव शुक्ला जा सकते हैं। शुक्ला एशियन क्रिकेट काउंसिल के मेंबर भी हैं। इधर मैच के एक दिन पहले भारत में कई जगह इसके विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने भी लोगों से मैच का बायकॉट करने की अपील की है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में क्लब, पब और रेस्टोरेंट्स को मैच दिखाने को लेकर चेतावनी दी है। शिवसेना UBT के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जब खून और पानी साथ नहीं बह सकते तो मैच क्यों हो रहा है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- पहलगाम में जो हुआ इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर भारत-पाकिस्तान एशिया कप मुकाबले के प्रसारण को रोकने की अपील की है। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला मौका होगा, जब दोनों देशों की टीमें आमने-सामने होंगी। पहलगाम हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए थे। उद्धव ने कहा- क्रिकेट मैच खेलना देशभक्ति का मजाक AAP ने कहा- यह देश के साथ धोखा
AAP ने भी दिल्ली में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्लब, पब और रेस्टोरेंट्स मैच ना दिखाएं। अगर ऐसा हुआ तो हम प्रदर्शन करेंगे। यह देश के साथ धोखा है। सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी क्रिकेटरों द्वारा शेयर की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट का जिक्र किया। इस पोस्ट में पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर को एक महिला के बालों की मांग में सिंदूर भरते हुए दिखाया गया था, जो भारतीय तिरंगे में रंगी हुई थी। उधर जम्मू और कश्मीर छात्र संघ ने शनिवार को एडवाइजरी जारी की। इसमें कश्मीरी छात्रों से मैच को खेल भावना से देखने और आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट से बचने की अपील की। अजित पवार बोले- मैच पर अलग-अलग राय होना आम बात पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम की पत्नी ने भी बायकॉट की अपील की पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने भी लोगों से मैच का बायकॉट करने की अपील की है। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से कहा- मेरी आंखों के सामने पति को गोली मार दी थी। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर में कई जवानों की जान गई। बावजूद इसके मैच कराया जा रहा है। मुझे लगता है कि BCCI में इमोशंस नहीं हैं। इन सब की शहादत आपके लिए कोई वैल्यू नहीं रखती। शायद इसलिए, क्योंकि उनके घर से कोई नहीं गया। पूरी खबर पढ़ें… पहलगाम हमले में हुई थी 26 पर्यटकों की मौत 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की गोली मार के हत्या कर दी गई थी। हमले के जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर किया था, जिसमें पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। इसमें 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई थी। पाकिस्तान ने भारत की कार्रवाई का जवाब देते हुए हमला किया। 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ। हमले के बाद से अबतक दोनों देशों के बीच स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है। एशिया हॉकी कप में पाकिस्तान की टीम ने खेलने से मना किया था एशिया हॉकी कप 2025 (मेंस) 29 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में खेला गया था, जो 2026 FIH वर्ल्ड कप का क्वालीफायर था। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत आने से मना कर दिया था।इसके अलावा इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लेजेंड्स में भी भारतीय क्रिकेटरों ने भी पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया था। ————————- ये खबर भी पढ़ें… एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 56% मैच हराए:पिछले 10 साल में PAK महज 1 मैच जीता; दोनों कभी फाइनल में नहीं भिड़े भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में ग्रुप स्टेज का महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने UAE के खिलाफ 9 विकेट की जीत से अपने अभियान की शुरुआत की। वहीं पाकिस्तान आज ओमान के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगी। पूरी खबर पढ़ें…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *