धनबाद में महिला पुलिसकर्मी से चेन छिनतई:बच्चों के साथ टहल रही थीं प्रीति कुमारी, बाइक सवार दो युवक चेन लेकर फरार

धनबाद में महिला पुलिसकर्मी से चेन छिनतई:बच्चों के साथ टहल रही थीं प्रीति कुमारी, बाइक सवार दो युवक चेन लेकर फरार
Share Now

धनबाद के धीरेंद्रपुरम कॉलोनी में शुक्रवार शाम एक महिला पुलिसकर्मी से चेन छिनतई की घटना सामने आई। घटना की शिकार प्रीति कुमारी हैं, जो वायरलेस ऑफिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं। प्रीति अपने बच्चों के साथ कॉलोनी में टहल रही थीं, तभी दो युवकों ने पल्सर बाइक से उनका गहना छीन लिया। पुलिस ने बताया कि बाइक चालक नीली शर्ट में था, जबकि पीछे बैठा युवक काली शर्ट पहने था। प्रीति कुमारी ने बताया कि अपराधियों ने घटना से पहले इलाके में कई बार रेकी की थी। छिनी गई चेन का वजन लगभग सात ग्राम है। इसकी कीमत 70 से 80 हजार रुपए के बीच आंकी जा रही है। धनबाद थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी घटना के तुरंत बाद प्रीति कुमारी धनबाद थाना पहुंचीं और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने अचानक छिनतई की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने कहा कि चेन की चोरी के मामले में अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *