गोपालगंज के महमदपुर थाना क्षेत्र के टेक्नीवास गांव में अनियंत्रित ऑटो के चपेट में आने से सड़क पार कर रहे वृद्ध की मौत हो गई। वही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान टेक्नीवास गांव निवासी बालेश्वर प्रसाद (70) के रूप में की गई। बालेश्वर प्रसाद अपने घर से बथान जाने के लिए निकला था, इसी बीच वह महमदपुर मलमलिया रोड स्टेट हाइवे को पार कर रहे थे। तभी एक बेकाबू ऑटो ने उसे जोरदार धक्का मारते हुए फरार हो गया, जिसके बाद वृद्ध सड़क पर ही गिरकर लहू लुहान होकर बुरी तरह जख्मी हो गया। इलाज के दौरान गई जान जिसे स्थानीय लोगो ने उसे तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है। वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गई है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
हाईवे पार करते समय ऑटो ने बुजुर्ग को कुचला, मौत:गोपालगंज में घर से बथान जाने के लिए निकला था, अस्पताल में गई जान
