पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दंगवार गांव में श्मशान घाट पर कथित तौर पर तंत्र-मंत्र करने के आरोप में ग्रामीणों ने तीन लोगों की पिटाई कर दी। घटना बुधवार की है। हालांकि इसका वीडियो अब जाकर वायरल हो रहा है। दरअसल, श्मशान घाट पर एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार सोन नदी घाट पर किया गया। इसके बाद लोग वापस घर लौट गए लेकिन एक 73 वर्षीय बुजुर्ग और दो महिलाएं जलती चिता के पास तंत्र-मंत्र कर रहे थे। लोगों ने हाथ बांध दिए और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी मृतक के परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली, तो कुछ युवा वहां पहुंचे। युवाओं ने तीनों पर तंत्र-मंत्र का आरोप लगाते हुए पकड़कर उनके हाथ बांध दिए और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर दंगवार ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को बचाया। बुजुर्ग की हालत बनी गंभीर पिटाई से बुजुर्ग की हालत गंभीर हो गई है। उन्हें डेहरी के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। दोनों महिलाओं की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने महिलाओं को पूछताछ के लिए हुसैनाबाद थाना भेज दिया है। पीड़ितों के परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी की गतिविधि संदिग्ध थी तो इसकी सूचना सीधे पुलिस को दी जानी चाहिए थी। -सोनू कुमार चौधरी, थाना प्रभारी
पलामू में श्मशान घाट पर तंत्र-मंत्र करने का आरोप:73 वर्षीय बुजुर्ग समेत दो महिलाओं की पिटाई, एक की हालत नाजुक
