वाराणसी में चेन स्नेचर का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली:बिना नंबर प्लेट की बाइक मिली; 25 हजार के इनामी पर 12 से अधिक केस दर्ज

वाराणसी में चेन स्नेचर का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली:बिना नंबर प्लेट की बाइक मिली; 25 हजार के इनामी पर 12 से अधिक केस दर्ज
Share Now

वाराणसी की लंका पुलिस की गुरुवार की आधी रात डाफी टोल प्लाजा के पास बदमाश से मुठभेड़ हो गई। बाइक सवार बदमाश ने पुलिस को देखकर फायर झोंक दिया तो पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की। हालांकि तीन राउंड फायरिंग के बीच दरोगा का निशाना चेन स्नेचर को सटीक पैर पर लगा। पुलिस की गोली लगते ही बदमाश फिसलकर सड़क पर गिर पड़ा, जिसे मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने आसपास घेराबंदी करके दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम ने आरोपी की तलाशी ली। बदमाशों के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया। बिना नंबर प्लेट की बाइक भी मिली, जिसके चोरी का होने का संदेह जताया जा रहा है। पुलिस ने बदमाश को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। उसके दाएं पैर में गोली लगी है, जिसे ऑपरेशन के दौरान निकाला जाएगा। वहीं जानकारी के बाद डीसीपी क्राइम सरवणन टी. और एसीपी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया ​​​​, ​दरोगाओं से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने साक्ष्य जुटाए और बदमाश के फिंगर प्रिंट लिए। गिरफ्तार बदमाश जयकांत 25 हजार का इनामी है और उसके खिलाफ पहले भी कई केस दर्ज हैं। डीसीपी क्राइम सरवणनन टी. ने बताया कि आपरेशन चक्रव्यूह के तहत रात 11 बजे पुलिस टीम डाफी टोल प्लाजा पर मौजूद थी, तभी एक बिना नंबर की बाइक गुजरी। उसे रोका तो उस चालक ने रफ्ता बढ़ा दी, पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस की जीप देखकर बदमाश ने फायर झोंक दिया। पुलिस पर फायरिंग के बाद टीम ने भी गोली चलाई जो एक अपराधी के दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लगी। पुलिसकर्मियों ने बिहार के भभुआ निवासी शातिर जयकांत को दबोच लिया। उस पर पहले से 25 हजार का इनाम था और पुलिस को उसकी तलाश थी। डीसीपी क्राइम के अनुसार जयकांत ने लंका, चितईपुर और भेलूपुर इलाके में कई वारदातों को अंजाम दिया है। कई सीसीटीवी फुटेज में उसकी शिनाख्त होने के बाद 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसके अन्य अपराधों के बाबत पूछताछ की जाएगी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *