औरंगाबाद में हथियारबंद अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से दिनदहाड़े लगभग सात लाख रुपए के सोने व चांदी का आभूषण छिन लिया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा गांव पास फेसर रोड की है। छिनतई का शिकार हुआ युवक धीरज कुमार सोनी फेसर थाना क्षेत्र के उंथु गांव का रहने वाला है। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसने बताया कि वह अपने घर से बाइक पर सवार होकर अजमेरी बिगहा गांव जा रहा था। इस दौरान चतरा गांव से पहले एक अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछा कर पहले उसकी बाइक में धक्का मारा। वह सड़क पर गिर गया। एक अपराधी ने उसका बैग छीनने लगा। जब उसने विरोध किया, तो अपराधियों ने पिस्टल के बट से मारकर उसका सिर फोड़ दिया। पिस्टल का भय दिखाते हुए आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हुई घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जख्मी स्वर्ण व्यवसाय को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही जख्मी स्वर्ण व्यवसायी के परिजन भी अस्पताल पहुंचे और इलाज की प्रक्रिया में जुट गए। जख्मी स्वर्ण कारोबारी धीरज ने बताया कि वह गांव-गांव में घूम कर आभूषण बेचने का काम करता है। रोजाना की तरह अपने घर से बाग में आभूषण लेकर अजमेरी बिगहा गांव जा रहा था। घटना के बाद इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है। फेसर और मुफस्सिल थाना के पुलिस मामले की छानबीन में ड्यूटी है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जख्मी स्वर्ण कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अपराधियों का पता लगाया जा रहा है। आवेदन या फर्द बयान मिलने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
स्वर्ण व्यवसायी से 7 लाख के गहनों की लूट:औरंगाबाद में बदमाशों ने बाइक में धक्का मारा, पिस्टल के बट से सिर फोड़ा
