राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में रहेंगे। बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे दिल्ली स्थित अपने आवास से रायबरेली के लिए रवाना हुए। दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे। यहां यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत कुछ नेताओं ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से निकलने के बाद राहुल सीधा कार में बैठे और रायबरेली के लिए रवाना हो गए। रास्ते में जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। राहुल आज और कल यानी 10 और 11 सितंबर को रायबरेली में रहेंगे। इस दौरान राहुल बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। प्रशासन की दिशा बैठक में शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल का यह 6वां रायबरेली दौरा है। इससे पहले वह 29 और 30 अप्रैल को रायबरेली आए थे। रायबरेली में राहुल के दौरे से पहले प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी राहुल निर्मल बागी का एक पोस्टर चर्चा में हैं। इसमें राहुल-अखिलेश और तेजस्वी को ब्रह्मा, विष्णु, महेश के रूप में दर्शाया गया है। इस पोस्टर को लेकर राहुल निर्मल बागी ने कहा- जिस तरह राहुल, अखिलेश और तेजस्वी दबे कुचले लोगों की आवाज बनकर उभरे हैं। वो पिछड़े दलित और अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ रहे हैं। वोट चोरी का विरोध कर रहे हैं। निश्चित रूप से वे कलयुग के ब्रह्मा विष्णु और महेश का अवतार हैं। राहुल के दौरे से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…
राहुल-अखिलेश को सपा नेता ने बताया ब्रह्मा-विष्णु:रायबरेली दौरे से पहले पोस्टर लगाए; लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना हुए कांग्रेस सांसद
