नमो भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए मिला तोहफा : अब एनसीएमसी कार्ड से यात्रा पर मिलेगी दस प्रतिशत की छूट

नमो भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए मिला तोहफा : अब एनसीएमसी कार्ड से यात्रा पर मिलेगी दस प्रतिशत की छूट

नमो भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए मिला तोहफा : अब एनसीएमसी कार्ड से यात्रा पर मिलेगी दस प्रतिशत की छूट

गाजियाबाद, 29 जनवरी (हि.स.)। नमो भारत ट्रेन के यात्री अब अपनी यात्रा के लिए एनसीएमसी ( नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) का उपयोग करके हर यात्रा पर 10 प्रतिशत छूट का लाभ उठा सकते हैं। यह पहल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी ) द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए लॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम का विस्तार है। जिसके अंतर्गत नमो भारत मोबाइल ऐप के माध्यम से खरीदे गए टिकटों पर छूट प्रदान की जा रही है। इस पहल के साथ यात्री अब नमो भारत ट्रेनों में अपनी प्रत्येक यात्रा पर एनसीएमसी कार्ड से भी छूट का आनंद ले सकते हैं, जिसके तहत वे जितनी अधिक यात्रा करेंगे, उतनी ही अधिक बचत कर सकेंगे।

एनसीएमसी के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत यात्री एनसीएमसी का उपयोग करके नमो भारत ट्रेनों में यात्रा पर खर्च किए गए प्रत्येक रुपये पर एक पॉइंट अर्जित करेंगे। प्रत्येक लॉयल्टी पॉइंट का मूल्य रुपये 0.10 (10 पैसे) है और एकत्रित पॉइंट्स यात्री के एनसीएमसी खाते में जमा किए जाएंगे। उदाहरण के लिए यदि कोई यात्री 100 रुपये यात्रा पर खर्च करता है तो उसके एनसीएमसी खाते में 100 अंक (रुपये 10 के बराबर) जमा किए जाएंगे। यह ऑफर किसी भी एनसीएमसी कार्ड पर उपलब्ध है। स्टेशन के टिकट काउंटर पर इन पॉइंट्स को रीडीम करा कर छूट का लाभ उठाया जा सकता है।

ऐप के हर नए उपयोगकर्ता को एप डाउनलोड करने पर रुपये 50 (500 लॉयल्टी पॉइंट्स के बराबर) मिलते हैं। इसके अतिरिक्त, उपयोगकर्ता दूसरों को ऐप रेफ़र करके अतिरिक्त 500 लॉयल्टी पॉइंट्स भी कमा सकते हैं। रेफ़र करने वाले और रेफ़री दोनों को रुपये 50 (500 लॉयल्टी पॉइंट के बराबर) मिलेंगे, जो उनके संबंधित खातों में जमा किए जाएँगे। अर्जित किए गए सभी लॉयल्टी पॉइंट्स क्रेडिट की तारीख से एक वर्ष के लिए वैध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *