नवादा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत एक सफल अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के नेतृत्व में 27 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए। इन मोबाइल की कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपए है। नगर थाना क्षेत्र से 17 मोबाइल बरामद हुए। धमौल थाना से 2 मोबाइल मिले। शेष मोबाइल अन्य थानों से बरामद किए गए। सभी मोबाइल विभिन्न थानों में दर्ज शिकायतों के आधार पर खोजे गए। एसपी अभिनव धीमान ने नागरिकों से अपील की। उन्होंने कहा कि मोबाइल गुम होने पर तुरंत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं। पुलिस गुम हुए मोबाइल को खोजने की जिम्मेदारी लेती है। पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। मोबाइल वापस पाकर मालिकों ने पुलिस का आभार जताया। पुलिस ने लोगों से कहा है कि मोबाइल गुम होने या चोरी की स्थिति में नजदीकी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराएं। साथ ही दिए गए गूगल फॉर्म को भी भरें।
नवादा पुलिस की कार्रवाई:27 गुम मोबाइल फोन मालिकों को लौटाए, कीमत 5 लाख रुपए
