गाजियाबाद में सिपाही विपिन की मौत एक साजिश:130 Km की स्पीड से कार ने सिपाही को 100 मी. दूर फेंका, पुलिस ने मर्डर की धारा बढ़ाई

गाजियाबाद में सिपाही विपिन की मौत एक साजिश:130 Km की स्पीड से कार ने सिपाही को 100 मी. दूर फेंका, पुलिस ने मर्डर की धारा बढ़ाई

गाजियाबाद में हिस्ट्रीशीटर ने कार से ट्रैफिक सिपाही को उड़ा दिया। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि सिपाही हवा में उछलकर 100 मीटर दूर जा गिरा। पुलिस ने कार चलाने वाले हिस्ट्रीशीटर और उसके भाई पर हत्या की धारा को पहले दर्ज मुकदमे में बढ़ा दिया है। अभी तक की जांच में आया है कि हिस्ट्रीशीटर ने जान बूझकर कार दौड़ाते हुए यह हत्या की है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया- इस केस की विवेचना SHO विजय नगर शशि कुमार को दी गई है। विवेचना में विवेचक ने हत्या की धारा बढ़ाते हुए पहला पर्चा ही मर्डर की धारा में काटा। अब पुलिस यह जांच करेगी कि सिपाही किन थानों पर तैनात रहा, वहां किसी से रंजिश तो नहीं थी। देखें 3 तस्वीरें… 10 फीट हवा में उछलकर 100 मीटर गिरा सिपाही
मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर 22 अगस्त की शाम यह घटना हुई। इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि तेज रफ्तार अर्टिगा कार लाइन को क्रास करते हुए तीसरी लाइन में पहुंच जाती है और एक्सप्रेस-वे किनारे खड़े सिपाही विपिन कुमार को टक्कर मारकर हवा में उछाल देती है। पुलिस ने विवेचना में माना है कि सिपाही 10 फीट हवा में उछला और फिर एक्सप्रेस वे पर 100 मीटर दूर जाकर गिरा। कार की स्पीड 120 से 130 की स्पीड में टक्कर के बाद सिपाही बोनट से टकराते हुए हवा में उछल गया। इस बीच गाड़ी ड्राइव कर रहा हिस्ट्रीशीटर विनीत उर्फ बिन्ने मौके से भाग निकला। पुलिस घायल सिपाही को लेकर अस्पताल आई, जहां रविवार तड़के पौने 4 बजे मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ड इंजरी से मौत
विपिन कुमार (31) बुलंदशहर के के खुर्जा के विमलानगर के रहने वाले थे। वह गाजियाबाद में ट्रैफिक सिपाही थे। विपिन कुमार 2016 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए। 22 अगस्त की शाम 6 बजे विजयनगर में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ड्यूटी कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार (UP14GS9138) सामने से आई। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिपाही विपिन कुमार की 5 जगह से हड्‌डी डैमेज मिली। सिर में हार्ड इंजरी आई। दोनों पैरों के घुटने के अलावा कूल्हा भी डैमेज मिला। विवेचना में हत्या की धारा बढ़ाई विजयनगर थाने में सिपाही विपिन के भाई अक्षय कुमार ने तहरीर दी। भाई अक्षय कुमार ने कहा- 22 अगस्त 2025 को मेरे भाई विपिन कुमार आईपीएम कॉलेज कट थाना विजय नगर पर ड्यूटी कर रहे थे। शाम करीब 18.15 बजे एक कार एर्टिगा नम्बर UP14GS9138 की कार ने मेरे भाई को जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ा दी। भाई को मनीपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। विवेचना कर रहे विजयनगर SHO शशि कुमार ने बताया- पहले यह एफआईआर बीएनएस 109 (1) के तहत दर्ज की गई। सिपाही की मौत हो गई। जिसमें पूर्व में दर्ज एफआईआर में हत्या की धारा बढ़ाई गई है। हिस्ट्रीशीटर विनीत उर्फ बिन्ने और इसका भाई सुमित निवासी सदरपुर थाना मधुबन बापूधाम को जेल भेज दिया गया है। जिसमें हत्या की धारा बढ़ाई गई है। साजिशन की गई हत्या पुलिस ने कांस्टेबल विपिन के दूसरे साथी प्रदीप कुमार के भी बयान दर्ज किए हैं। प्रदीप ने पुलिस को बताया कि मैं व विपिन ड्यूटी पर तैनात थे। तभी दिल्ली की तरफ से एक्सप्रेस पर लहराती हुई तेज रफ्तार कार अचानक साइड किनारे आ गई, जिसकी स्पीड बहुत तेज थी। मैं किसी तरह बचा, इसी बीच कार ने मेरे साथ ड्यूटी पर तैनात सिपाही विपिन को उड़ा दिया। हिस्ट्रीशीटर ने बताया कि हमनें पहले हरियाणा में शराब पी, उसके बाद दिल्ली पुलिस ने कार रोक ली। जहां दिल्ली पुलिस से विवाद हो गया। जिसके बाद दिल्ली से निकलकर एक्सप्रेस पर कार को दौड़ा दिया। विजयनगर में में एक्सप्रेस वे पर सिपाही विपिन को उड़ा दिया। यूपी पुलिस में 2016 में हुए थे भर्ती कॉन्स्टेबल विपिन कुमार 2016 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। विपिन की शादी 2015 में हुई थी। परिवार बुलंदशहर के खुर्जा में रह रहा है। विपिन के 3 बच्चे हैं। इसमें जुड़वा 8 साल के बेटा-बेटी के साथ 5 साल का एक बेटा है। ट्रैफिक सिपाही पर कार चढ़ाने वाला हिस्ट्रीशीटर है SO मधुबन बापूधाम अखिलेश कुमार सिंह के अनुसार- आरोपी विनीत हिस्ट्रीशीटर है। उसके ऊपर मारपीट और चोरी के 6 मुकदमे दर्ज हैं। उसके पिता और चाचा भी इसी थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। उसके भाई सुमित ने 13 अगस्त 2025 को नई कार खरीदी थी। उसी से ये वारदात हुई है। आरोपी विनीत और सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि वारदात के समय वह शराब के नशे में कार चला रहा था। आरोपी विनीत ने पुलिस पूछताछ में बताया- वह और उसका भाई सुमित साथ में थे। हरियाणा से अपने घर छतरपुर गाजियाबाद आ रहे थे। गाड़ी ओवरस्पीड में थी। एक जनाब सामने आ गए और टक्कर लग गई। गलती हो गई। वीडियो के आधार पर यह सीधे हत्या एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद का कहना है कि वीडियो के आधार पर यह हिट एंड रन का मामला नहीं बल्कि सीधे हत्या है। गनीमत रही कि उस पॉइंट पर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर या ट्रैफिक के अन्य अधिकारी नहीं थे, नहीं तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी। कार की स्पीड इतनी थी कि जो भी सामने आता उसकी भी जान चली जाती। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वीडियो के साक्ष्य के आधार पर पूर्व में दर्ज मुकदमे में संबंधित धाराएं बढ़ाई गई। …………….. ये भी खबर पढ़ें… कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, गर्भवती पत्नी को पति के मौत की खबर नहीं दी यूपी के बुलंदशहर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में मां बेटे सहित 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 42 घायल हैं। इनमें से 3 की हालत नाजुक है। मृतकों में 6 साल बच्चा, 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। हादसा रविवार रात 2 बजे नेशनल हाईवे 34 पर अरनिया क्षेत्र के घटाल गांव के पास हुआ। श्रद्धालु कासगंज से जाहरबीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे। पुलिस का कहना है कि श्रद्धालुओं ने ट्रॉली को डबल डेकर बना दिया था। ट्रॉली के बीच में लकड़ी लगाकर उसे दो हिस्सों में बांट दिया गया था, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बैठ सकें। मृतक विकास की गर्भवती पत्नी को हादसे के बारे में नहीं बताया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *