ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में एनएसयूआई की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय अध्यक्ष मोहम्मद नसरूल्लाह और एनएसयूआई के दरभंगा जिलाध्यक्ष दिलखुश कुमार ने की। नसरूल्लाह ने बताया कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा बिहार में चल रही है। यह यात्रा 27 अगस्त 2025 को दरभंगा जिले में प्रवेश करेगी। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से यात्रा में बड़ी संख्या में भाग लेने का आग्रह किया। जिलाध्यक्ष दिलखुश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से बिहार की डबल इंजन सरकार परेशान है। उन्होंने आरोप लगाया कि वोटों की चोरी की गई है। उनका कहना था कि इसी वोट चोरी के कारण भाजपा सत्ता में आई है। यात्रा प्रभारी नरेंद्र झा भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में आंबेडकर छात्रावास के छात्र नायक राजीव पासवान, रवि रंजन पासवान, अफरोज, प्रदीप पासवान समेत कई छात्र नेता शामिल हुए। छात्र नेता मोहम्मद साजिद ने कहा कि दरभंगा में यह यात्रा ऐतिहासिक होगी।
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा:27 अगस्त को दरभंगा पहुंचेगी, एनएसयूआई ने की तैयारी को लेकर बैठक
