पूर्णिया में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा आज मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गौरा मोड़ में होगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस के अनुसार, 23 अगस्त 2025 को शाम 4 बजे से 8 बजे तक कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। बेलौरी चौक और गुंडा चौक से वीरपुर मार्ग बंद रहेगा। पूर्णिया-महेंद्रपुर-चांदपुर रोड पर भी वाहनों का आवागमन नहीं होगा। पूर्णिया से चांदपुर और कदवा जाने वाले वाहनों को एनएच-131A से गुजरना होगा। यातायात व्यवस्था के लिए सड़कों पर संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे। लाउडस्पीकर से लोगों को जानकारी दी जाएगी। गलत पार्किंग के लिए टोइंग क्रेन और मोबाइल ट्रैफिक टीम तैनात रहेगी। एम्बुलेंस, दमकल, पुलिस वाहन और अस्पताल जाने वाले वाहनों को छूट रहेगी। किसी भी सहायता के लिए यातायात थाना प्रभारी से 9031827767 और 9031827778 पर संपर्क किया जा सकता है। पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा आज:पूर्णिया में शाम 4 से 8 बजे तक कई मार्गों पर यातायात बंद, वैकल्पिक रास्ते जारी
