कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा गुरुवार को मुंगेर पहुंची। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने शेखपुरा व लखीसराय होते हुए मुंगेर के हेमजापुर क्षेत्र में सभा की। इस दौरान महागठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद रहे। राहुल गांधी का हमला सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वोट की चोरी सिर्फ चुनाव में धांधली नहीं, बल्कि संविधान पर सीधा हमला है। उन्होंने बेंगलुरु सेंट्रल का उदाहरण देते हुए बताया कि एक सीट पर 1 लाख फर्जी वोट मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि “मोदी-अडानी मिलकर बाबा साहब अंबेडकर द्वारा दिए गए अधिकारों को छीनना चाहते हैं।” युवाओं की बेरोजगारी पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, “बिहार के छात्रों को नौकरी के लिए गुजरात या कर्नाटक नहीं जाना चाहिए। रोजगार यहीं मिलना चाहिए। लेकिन सरकार युवाओं का भविष्य बेचकर उद्योगपतियों का भविष्य बना रही है।” सभा के दौरान कार्यकर्ताओं ने ढोल-बाजे और झंडों के साथ राहुल गांधी का स्वागत किया। भीड़ से उठे “वोट चोर गद्दी छोड़” के नारे पर राहुल गांधी ने कहा कि यह आवाज पूरे देश में जाएगी। तेजस्वी यादव का आरोप तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है। अपराध और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि “नीतीश कुमार अब भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं।” अन्य नेताओं के बयान मुकेश साहनी ने मोदी और नीतीश दोनों सरकारों को घोटालों में डूबा बताया। वहीं कन्हैया कुमार ने कहा कि यह सरकार जनता की नहीं बल्कि सिर्फ पूंजीपतियों की है। सभा के बाद राहुल गांधी सहित महागठबंधन के सभी नेता अपने ठहराव स्थल की ओर रवाना हो गए।
मुंगेर में राहुल गांधी का पहला दौरा:वोटर अधिकार यात्रा में बोले-वोट की चोरी नहीं होने देंगे, युवाओं को बिहार में ही रोजगार मिले
