मधुबनी के बासोपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत छतौनी चौक के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नरार गांव निवासी मुकेश राम (40) के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ससुराल जा रहा था युवक जानकारी के अनुसार, मुकेश राम अपने गांव नरार से ससुराल हरिने गांव जा रहा था। इसी दौरान जब वह छतौनी चौक के पास पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात चारपहिया वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। मौके पर ही हो गई मौत ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक सड़क पर दूर जा गिरा। स्थानीय लोगों के मुताबिक, टक्कर के बाद ही युवक ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा सूचना मिलते ही बासोपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। परिवार में कोहराम, गांव में शोक घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। पत्नी, बच्चे और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए। ग्रामीणों ने उठाई मांग गांव के लोगों ने कहा कि प्रशासन को ऐसे इलाकों में स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात व्यवस्था सुधारने की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।
मधुबनी में फोर व्हीलर ने बाइक को मारी टक्कर:ससुराल जाने वक्त ड्राइवर की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे
