मेरठ में कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ई-रिक्शा चलाने की आड़ में लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे। इंचौली निवासी आदिल और असद ने हापुड़ अड्डे पर एक युवक का मोबाइल छीन लिया था। भागने की कोशिश के दौरान वहां तैनात पुलिस ने दोनों को दौड़कर पकड़ लिया। पुलिस ने लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी आदिल जाकिर का पुत्र है। दूसरा आरोपी असद पप्पू का पुत्र है। दोनों पहले भी इंचौली थाने से जेल जा चुके हैं। लूट की वारदात मोहल्ला पूर्वा अब्दुल वाली के रहने वाले काशिफ के साथ हुई थी। दोनों आरोपी ई-रिक्शा चलाते थे और इसी की आड़ में लूटपाट करते थे।
मेरठ में ई-रिक्शा चालक निकले लुटेरे:हापुड़ अड्डे पर युवक का मोबाइल छीनकर भागे, पुलिस ने दौड़कर पकड़ा
