पत्नी से झगड़ा हुआ, बेटे को छत से फेंक दिया:मैनपुरी में मां बोली- मेरे कलेजे के टुकड़े को मार डाला, मैं बचा नहीं सकी

पत्नी से झगड़ा हुआ, बेटे को छत से फेंक दिया:मैनपुरी में मां बोली- मेरे कलेजे के टुकड़े को मार डाला, मैं बचा नहीं सकी

मैनपुरी में पिता ने ढाई साल के बेटे को छत से नीचे फेंक दिया। नीचे गिरते ही बच्चे की चीख निकल गई। वह हिल भी नहीं सका और मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। गिरने के बाद मां के चीखने पर आस-पास के लोग पहुंचे। बच्चे को गोद में उठाकर अस्पताल लेकर भागे। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दरअसल, गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे पति-पत्नी के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हो गया था। बात बढ़ने पर पति ने गुस्से में बगल में खेल रहे अपने बेटे की हत्या कर दी। महिला 3 दिन पहले ही मायके से ससुराल आई थी। रोते हुए बोली- मेरे कलेजे के टुकड़े को पति ने मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। मामला बिछवां थाना क्षेत्र का है। जानिए क्या है पूरा मामला चिटौआ गांव में राजबहादुर (30) रहता है। घर में उसके पिता और भाई के अलावा पत्नी यमुनावती और ढाई साल का बेटा ललित रहता था। राजबहादुर खेती किसानी का काम करता है। घरवालों का कहना है कि राजबहादुर नशा करने का आदी था। मां बोली- मेरे सामने ही कलेजे के टुकड़े को मार डाला
मां यमुनावती ने बताया- मैं रक्षाबंधन से पहले अपने मायके गई थी। रक्षाबंधन के बाद 12 अगस्त को मेरा भाई मुझे ससुराल छोड़ गया था। आज दोपहर मैं छत पर बैठी थी। बेटा रो रहा था। तभी मेरा देवर आया और बच्चे को चुप कराने के लिए केला खाने के लिए दिया। थोड़ी देर बाद मेरे पति भी आ गए। वो मुझसे पैसे मांगने लगे। मैंने पैसे देने से मना कर दिया। इस पर वो मुझसे झगड़ा करने लगे। गुस्से में कहने लगे कि फसल में डालने वाली दवाई लाया हूं। तू भी पी ले और मैं भी पी लूं, काम खत्म हो जाएगा। इसके बाद मैं वहां से हट गई। यमुनावती ने बताया- तभी उन्होंने गुस्से में बगल में खेल रहे बेटे को दवाई पिला दी। पिता और भाई को गाली देने लगे। मैंने विरोध किया तो कहने लगे कि अभी बताता हूं। फिर बच्चे को गोद में उठाया और छत से नीचे फेंक दिया। मैं पकड़ने दौड़ी, लेकिन नहीं बचा पाई। छत से नीचे गिरते ही बेटा एक बार चीखा, फिर शांत हो गया। मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर देवर और पड़ोसी बच्चे के पास पहुंचे। उसे उठाकर जिला अस्पताल लेकर भागे। पति ने मेरे सामने ही बच्चे को मार डाला, मैं कुछ नहीं कर सकी। इससे पहले भी उसने कई बार मेरे साथ मारपीट की थी, लेकिन ऐसा कभी नहीं किया। आज उसने बच्चे को ही मार दिया। बेटे के बिना अब मैं क्या करूंगी? मेरे भांजे को जीजा ने मार डाला
महिला के भाई ललित राजपूत ने बताया- दो दिन पहले ही मैं दीदी को पहुंचा कर गया था। वह मेरे घर राखी बांधने आई थी। सब लोग खुश थे। आज दोपहर में दीदी ने फोन किया कि तेरे जीजा ने बाबू को छत से फेंक दिया। सुनते ही मैं भागते हुए जिला अस्पताल पहुंचा। यहां मेरा भांजा मृत पड़ा था। हमें न्याय चाहिए। ​​​​​वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि राजबहादुर शराब पीने का आदी है। इसको लेकर उसका पत्नी से हमेशा झगड़ा होता रहता है। गुरुवार दोपहर राजबहादुर के घर से चिल्लाने की आवाज आई। हम लोग भागकर गए, तो देखा राजबहादुर का मासूम बेटा नीचे जमीन पर पड़ा था। छत से उसकी मां चिल्ला रही थी। कोई मेरे बच्चे को बचा लो। हमने बच्चे को गोद में उठाया। लेकिन, वह कुछ बोल नहीं रहा था। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। परिजनों का आरोप है कि बच्चे को छत से फेंका गया, लेकिन उसके शरीर पर कोई स्पष्ट बाहरी चोट के निशान नहीं दिखाई दे रहा था। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। फिलहाल आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि छत से गिरकर बच्चे की मौत का मामला संज्ञान में आया था। जिसमें पुलिस द्वारा जांच की गई तो बच्चे के पिता द्वारा ही गुस्से में आकर बेटे को छत से उठाकर नीचे फेंक दिया गया था। जिससे बच्चे की मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत होने की पुष्टि हुई है। मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है। —————————– ये खबर भी पढ़िए- झांसी में महिला ने 2 लुटेरों को दौड़ाकर पकड़ा, बाल पकड़कर जमीन पर पटका, बदमाश बोला- गोली मार दूंगा झांसी में बाइक सवार 3 लुटेरों ने महिला के गले में झपट्टा मारकर चेन लूट ली। महिला ने दौड़कर दो बदमाशों के बाल पकड़ लिए। बाल खींचकर दोनों को सड़क पर गिरा दिया। महिला एक बदमाश को पीटने लगी तभी दूसरे ने उसके तमंचा लगा दिया। धमकी दी- छोड़ दो वरना गोली मार दूंगा। महिला ने उससे तमंचा छीन लिया और थप्पड़ जड़ दिए। तब तक मौके पर महिला का पिता और अन्य ग्रामीण आ गए। तीसरा बदमाश बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। पढ़िए पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *