मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय द्वारा जारी खेल कैलेंडर के अनुसार अगस्त महीने में पांच खेलों का आयोजन होना है। इनमें शतरंज और टेबल टेनिस की प्रतियोगिता पहले ही संपन्न हो चुकी है। अब 13 अगस्त को विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में साहित्यिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. अबुल फजल और उप निदेशक डॉ. जैनेंद्र कुमार ने बताया कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। 20 और 21 अगस्त को होगी बैडमिंटन प्रतियोगिता 20 और 21 अगस्त को आरएम कॉलेज सहरसा में बैडमिंटन प्रतियोगिता होगी। 27 अगस्त को युवीके कॉलेज कड़ामा में मार्शल आर्ट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सभी प्रतियोगिताएं एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी के नियमानुसार संचालित की जाएंगी। सितंबर से दिसंबर तक अन्य खेलों की प्रतियोगिताएं भी होंगी। कबड्डी प्रतियोगिता एमएलटी कॉलेज सहरसा में 2, 3 और 4 सितंबर को होगी। हॉकी प्रतियोगिता एसएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा में 12 और 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी। कुश्ती एएलवाई कॉलेज त्रिवेणीगंज में 19 सितंबर को निर्धारित की गई है। रग्बी बीएसएस कॉलेज सुपौल में 24 सितंबर को होगी। फुटबॉल प्रतियोगिता केपी कॉलेज मुरलीगंज में 7, 8 और 9 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय ने सभी महाविद्यालयों को भागीदारी के लिए पत्र भेजा है ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकें।
BNMU में 13 अगस्त को होगी साहित्यिक प्रतियोगिता:स्नातक से पीएचडी तक के छात्र ले सकते हैं भाग, 20 से होगी बैडमिंटन प्रतियोगिता
