गया शहर के मानपुर-फतेहपुर रोड स्थित वृद्धाश्रम ‘सहारा’ में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। युवा समाजसेवी कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में बुजुर्गों को भाई-बहन के प्यार का एहसास हुआ। कार्यक्रम के दौरान बृद्ध बहनों ने अपने साथ रहने वाले बुजुर्ग भाइयों को राखी बांधी और मिठाई खिलाई। इस भावुक पल में कई लोगों की आंखों से आंसू निकल पड़े। समाजसेवी कुमार गौरव ने राखी, मिठाई और बृद्ध महिलाओं के लिए वस्त्रों का इंतजाम किया था। वृद्ध महिलाओं ने कुमार गौरव को भी राखी बांधकर आशीर्वाद दिया। माधुरी फाउंडेशन के अध्यक्ष और गया के प्रसिद्ध समाजसेवी कुमार गौरव ने बताया कि उनकी मां का निधन कोविड काल में हो गया था। उन्होंने कहा, “मेरी मां हमेशा कहती थीं कि मानव सेवा सबसे बड़ा काम है।” इसी वजह से वे नियमित रूप से वृद्धाश्रम आते हैं और बुजुर्गों की सेवा करते हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य से उन्हें सुकून मिलता है। कार्यक्रम में शिवाजी पांडे, बृद्धाश्रम के सत्यानंद कुमार, कनक कुमारी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
गयाजी में वृद्धाश्रम में मनाया गया रक्षाबंधन:अपनों से दूर बुजुर्गों को मिला भाई-बहन का प्यार, समाजसेवी की पहल पर हुआ आयोजन
