गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के महूगांव में एक दुखद घटना सामने आई है। गुरुवार की देर शाम 18 वर्षीय युवती संतोषी कुमारी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। संतोषी खेत-बारी से काम करके लौट रही थी। इसके बाद वह गांव के तालाब में हाथ-पैर धोने गई थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गई। जब परिजनों और ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने युवती को पानी से बाहर निकाला। तब तक काफी देर हो चुकी थी और संतोषी की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। तालाब पूरी तरह लबालब भरा हुआ है मारा सिल्ली पंचायत के मुखिया सुकेश उरांव ने बताया कि बरसात के दिनों में तालाब पूरी तरह लबालब भरा हुआ है। तालाब के किनारे फिसलन भी थी। युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर भरनो थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी और बिजय लकड़ा पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया।
तालाब में डूबने से युवती की मौत:गुमला में तालाब के पास पैर फिसलने से हुई घटना, खेत से लौट रही थी घर
