दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अंत्येष्टि के बाद होने वाले पारंपरिक अनुष्ठानों की तैयारियां तेज हो गई हैं। गुरुजी का श्राद्धकर्म 10 दिन तक चलेगा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 14 अगस्त तक नेमरा में ही रुकेंगे। आदिवासी समाज की परंपरा के मुताबिक, 7 अगस्त को गुरुजी की ‘छांव’ को श्मशान घाट से घर लाया जाएगा। मान्यता है कि दिवंगत आत्मा मृत्यु के बाद हवा में विलीन हो जाती है और तीसरे दिन ‘छांव’ (प्रतीकात्मक आत्मिक उपस्थिति) को विधिपूर्वक घर लाया जाता है। इधर, बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पैतृक गांव नेमरा में ग्रामीणों के साथ पारंपरिक ‘तीन कर्मा’ (तीन नहान, दस कर्म और श्राद्ध) से जुड़े कार्यक्रमों पर चर्चा की। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय परंपरा से संबंधित अनुभवों को साझा किया। कई सुझाव दिए। इसके बाद हेमंत सोरेन ने बारिश के बीच गांव में दशकर्म के आयोजन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, टेंट, भोजन स्थल और साफ-सफाई की स्थिति का निरीक्षण किया। साफ-सफाई की जानकारी ली। अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। कई मंत्री-नेता नेमरा पहुंचे, अखिलेश 10 को आएंगे इस बीच, शोक संवेदना जताने वालों का सिलसिला भी जारी है। इधर, बुधवार सुबह सांसद जोबा मांझी और वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने नेमरा पहुंचकर गुरुजी को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री को सांत्वना दी। वहीं, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने नेमरा ने श्राद्धकर्म की तैयारियों का जायजा लिया। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी 10 अगस्त को नेमरा पहुंचेंगे। नेमरा स्थित अपने आवास पर मां रूपी सोरेन के साथ सीएम हेमंत सोरेन। नेमरा में सुबह का सूरज भी उदास था… हेमंत का भावुक पोस्ट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को एक भावनात्मक सोशल मीडिया पोस्ट कर अपने मन की बात साझा की। उन्होंने लिखा- आज नेमरा में सुबह का सूरज भी उदास था… वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहे! अमर रहे!
सीएम 14 अगस्त तक नेमरा में रहेंगे, ‘तीन कर्मा’ की तैयारी
