दरभंगा में 8 अगस्त को पुनौराधाम (सीतामढ़ी) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से माता जानकी की दिव्य मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पूरे मिथिला क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। जगह-जगह धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में भाजपा जिला महिला मोर्चा के नेतृत्व में राज परिसर स्थित श्यामा मंदिर प्रांगण में दीपोत्सव का आयोजन किया गया, जहां माता जानकी की सुंदर पेंटिंग सजा कर 1101 दीप प्रज्ज्वलित किए गए। मां श्यामा की पूजा-अर्चना कर सभी ने 8 अगस्त के कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सफल बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के बाद दीपों से सजे मां जानकी रथ को श्यामा मंदिर परिसर से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। महिला मोर्चा प्रदेश महासचिव मीणा झा ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का क्षण है कि जनकनंदिनी मां जानकी के प्राकट्य स्थल पर भव्य मंदिर निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है। “मां जानकी की तस्वीर बनाकर दीप जला रहे हैं ताकि मां मिथिला को यूं ही जगमग करती रहें। सब पर आशीर्वाद बनाए रखें। दीपोत्सव में 51 महिलाओं की टोली ने भाग लिया। पूरे मिथिलांचल के लिए गर्व की बात है भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना ने कहा कि भगवान रामचंद्र की कृपा से मिथिला की बेटी मां जानकी के लिए पुनौराधाम में भव्य मंदिर बनने जा रहा है। यह पूरे मिथिलांचल के लिए गर्व और उल्लास का क्षण है। आज दीप जलाकर दीपावली जैसा माहौल बनाया गया है।
1101 दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया:पुनौराधाम में मां जानकी मंदिर की आधारशिला को लेकर जश्न, मिथिला में उत्सवी माहौल
