गंगा स्नान के दौरान डूबा मधेपुरा का युवक:24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग, NDRF की टीम कर रही तलाश

गंगा स्नान के दौरान डूबा मधेपुरा का युवक:24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग, NDRF की टीम कर रही तलाश
Share Now

मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र के नेहालपट्टी गांव निवासी एक युवक गंगा स्नान के दौरान रविवार की रात महादेवपुर घाट पर डूब गया। घटना के 24 घंटे बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। नेहालपट्टी निवासी गरीब साह का बेटा केशव कुमार (19) 4 अगस्त की रात अपने बड़े भाई नीरज कुमार और गांव के 10-12 अन्य युवकों के साथ गंगा स्नान और जल भरने के लिए महादेवपुर घाट गया था। स्नान के दौरान केशव गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते लापता हो गया। 24 घंटे से चल रहा सर्च ऑपरेशन शोर सुनकर स्थानीय लोग और परबत्ता थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। तत्काल NDRF की टीम को सूचना दी गई। टीम ने नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन गंगा में जलस्तर अधिक होने के कारण युवक का कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों के अनुसार केशव पिछले पांच वर्षों से श्रावण मास में महादेवपुर घाट से जल भरकर सिंहेश्वर नाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करते आ रहे थे। इस बार भी वह उसी परंपरा को निभाने के लिए बड़े भाई और ग्रामीणों के साथ निकले थे, लेकिन यह यात्रा अब तक वापस नहीं आ सकी है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजन उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं और प्रशासन से सघन खोजबीन की मांग कर रहे हैं।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *