सड़क किनारे गड्ढे में डूबने से दो बच्चियों की मौत:वैशाली में मिट्टी के खनन से गड्ढा बना था, दोनों खेलते समय गिरीं

सड़क किनारे गड्ढे में डूबने से दो बच्चियों की मौत:वैशाली में मिट्टी के खनन से गड्ढा बना था, दोनों खेलते समय गिरीं

वैशाली में सड़क किनारे मिट्टी खनन से बने गड्ढे में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। गड्ढा बरसात के पानी से भरा हुआ था। दोनों बच्चियां सड़क किनारे खेल रही थीं। तभी अचानक से खेलते-खेलते दोनों गड्ढे में गिर गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद एक ग्रामीण ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना जंदाहा प्रखंड के बिजरौली पंचायत की है। सड़क किनारे गड्ढे में डूबने से 2 बच्चियों की मौत मृतकों की पहचान आयुषी कुमारी(9) पुत्री विनोद साहनी और स्वर्गनिक कुमारी पुत्री रुदल साहनी के रूप में हुई है। दोनों घर से कुछ दूरी पर सड़क किनारे खेल रही थी। तभी अचानक दोनों सड़क किनारे मिट्टी खनन से बने गड्ढे में गिर गई। गड्ढा बरसात के पानी से पूरी तरह भरा हुआ था। जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खतरनाक गड्ढों को चिह्नित कर जल्द भरा जाए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा ग्रामीणों की सूचना पर तिसिऔता थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *