बेतिया के योगापट्टी प्रखंड के नवलपुर थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव में शनिवार देर शाम एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान सेमरी डाक बंगला गांव निवासी नथुनी मियां के बेटे नसरुद्दीन मियां(30) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, नसरुद्दीन कबाड़ का काम करता था और अक्सर शराब के नशे में रहता था। मृतक के चाचा ने बताया कि गुरुवार रात वह नशे की हालत में घर लौटा था। किसी बात पर झगड़ा करने के बाद वह घर से निकल गया था। शुक्रवार सुबह उसकी मौत की खबर मिली। परिजनों का मानना है कि नशे की हालत में वह असंतुलित होकर गिरा होगा या किसी हादसे का शिकार हो गया होगा। मौत के वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शव देखे जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ रजनीकांत प्रियदर्शी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। गिरने से मौत की आशंका एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत असंतुलन के कारण ऊंचाई से गिरने से हुई प्रतीत होती है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों और गांव वालों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर हर पहलू से जांच कर रही है।
बेतिया में संदिग्ध स्थिति में कबाड़ी की मौत:परिजन बोले-नशे की हालत में घर से निकला था, गिरने से मौत की आशंका
