वाहन जाँच के दौरान शराब के साथ दो गिरफ्तार।

वाहन जाँच के दौरान शराब के साथ दो गिरफ्तार।
Share Now

इस संबंध में समेकित जाँच चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि शराबबंदी को सफल बनाने के उद्देश्य से झारखंड से बिहार आनेवाली सभी वाहनों की गहन तलाशी की जाती है।इसी दौरान झारखंड से आ रही यात्री बस को रोक कर तलाशी के दौरान बैग में रखे हंड्रेड पाइपर डीलक्स व्हिस्की 750 एमएल के 25 बोतल,ब्लैक डॉग ट्रिपल गोल्ड व्हिस्की 750 एमएल के 5 बोतल,ब्लैक डॉग ब्लैक रिजर्व व्हिस्की 750 एमएल के 5 बोतल और ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की के 750 एमएल के 3 बोतल विदेशी शराब के साथ सिवान के दडरौंदा थानाक्षेत्र के खडसरा निवासी जय किशोर सिंह के पुत्र मोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

अन्य मामले में वाहन जाँच के दौरान स्कूटी संख्या बीआर 21 एक्स 5889 का तलाशी दौरान देशी शराब के साथ रजौली थानाक्षेत्र के परमेश्वर बिगहा निवासी जदु राजवंशी के पुत्र अनीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *