आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत निस्तारण में मीरजापुर ने प्रदेश में प्रथम स्थान
मीरजापुर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। जनपद और उसके सभी 19 थानों ने समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी जनवरी 2025 की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार, जनपद मीरजापुर ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक नगर व नोडल अधिकारी (आईजीआरएस) के निकट पर्यवेक्षण में प्राप्त हुई है।
जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी कार्यालयों और थानों पर प्राप्त जन शिकायतों का प्रभावी और समयबद्ध निस्तारण किया गया। परिणामस्वरूप जनपद और उसके सभी 19 थाने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने इस उपलब्धि के लिए आईजीआरएस पोर्टल पर नियुक्त समस्त कर्मियों की सराहना की और उनके उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार की तत्परता बनाए रखने की अपेक्षा की।