मौनी अमवस्या : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, लगी लम्बी कतार

मौनी अमवस्या : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, लगी लम्बी कतार

मौनी अमवस्या : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, लगी लम्बी कतार

—मंदिर न्यास ने परिसर में अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती की, अफसरों ने भीड़ प्रबंधन के लिए संभाला मोर्चा

वाराणसी, 29 जनवरी (हि.स.)। मौनी अमावस्या के महापर्व पर बुधवार को लाखों श्रद्धालु पवित्र गंगा में पुण्य की मौन डुबकी लगाने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए अनवरत उमड़ रहे है। गंगा तट से लगायत दशाश्वमेध, गोदौलिया, बांसफाटक, चौक, बुलानाला इलाके में श्रद्धालुओं का सैलाब दिख रहा है। जिला प्रशासन की देखरेख में कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कराकर बैरिकेडिंग से मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन के लिए प्रवेश दिया जा रहा है।

मंदिर न्यास ने भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देख धाम में विशेष व्यवस्था की है। इसमें मंदिर परिसर में अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती, स्वास्थ्य सुविधाएं और स्वच्छता व्यवस्था के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं। दर्शनार्थियों की सुगमता के लिए विशेष मार्ग दर्शन एवं लाइन व्यवस्था भी बनाई गई है। जिससे दर्शन के लिए सहज एवं सुरक्षित व्यवस्था रहे। मंदिर न्यास ने धाम में आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा भी जारी किया है।

न्यास के अनुसार धाम में 11 जनवरी को 1,42,653 श्रद्धालु, 12 जनवरी को 3,19,381 श्रद्धालु, 13 जनवरी को 3,42,646 श्रद्धालु, 14 जनवरी को 3,61,275 श्रद्धालु, 15 जनवरी को 4,53,161 श्रद्धालु, 16 जनवरी को 3,25,737 श्रद्धालु, 17 जनवरी को 2,64,436 श्रद्धालु, 18 जनवरी को 2,41,251 श्रद्धालु, 19 जनवरी को 2,74,630 श्रद्धालु, 20 जनवरी को 2,51,693 श्रद्धालु, 21 जनवरी को 2,82,044 श्रद्धालु, 22 जनवरी को 3,78,821 श्रद्धालु, 23 जनवरी को 4,11,999 श्रद्धालु, 24 जनवरी को 4,27,882 श्रद्धालु,

25 जनवरी को 5,73,810 श्रद्धालु, 26 जनवरी को 5,57,669 श्रद्धालु, 27 जनवरी को 6,55,878 श्रद्धालु, 28 जनवरी को 5,83,251 श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किए। मंदिर न्यास के अनुसार महाकुम्भ आयोजन के सफल संपन्न होने की दिशा में मंदिर प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है।

—————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *