गणतंत्र दिवस के लिए विधान भवन के समक्ष परेड का हुआ रिहर्सल

गणतंत्र दिवस के लिए विधान भवन के समक्ष परेड का हुआ रिहर्सल
Share Now

गणतंत्र दिवस के लिए विधान भवन के समक्ष परेड का हुआ रिहर्सल

लखनऊ, 22 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इसके मद्देनजर बुधवार को विधान भवन के सामने परेड का रिहर्सल किया गया। परेड देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने रिहर्सल परेड की सलामी ली। इस दौरान जिलाधिकारी विशाख जी समेत कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

विधान भवन के सामने स्कूली बच्चों, पुलिस, पीएसी व एनसीसी टीम ने परेड का रिहर्सल किया। स्कूली बच्चों का डांस देख लोगों ने अपने मोबाइल फोन में तस्वीरें कैद कीं। प्रत्यक्षदर्शी भी परेड का रिहर्सल कर रहे लोगों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। परेड रिहर्सल के लिए विधान भवन से रूट बदला गया है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ड्यूटी करने वाले लोग जाम से जूझते नजर आए। एक घंटे से अधिक समय तक चली परेड रिहर्सल चार बाग, हुसैनगंज बर्लिंग्टन चौराहा, विधान भवन होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंची।

मंडलायुक्त ने परेड में शामिल बच्चों से कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चे दो दिन तक अभ्यास करें और अपनी प्रस्तुति को और बेहतर बनाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर लगातार तैयारियां चल रही हैं। 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *