गुरुग्राम: ठेकेदार ने समय पर ना नालों से गाद निकाली, ना साइट पर मशीन पहुंचाई

गुरुग्राम: ठेकेदार ने समय पर ना नालों से गाद निकाली, ना साइट पर मशीन पहुंचाई
Share Now

गुरुग्राम, 19 जुलाई । नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त यश जलुका ने शनिवार को वार्ड-27 में विभिन्न जलभराव बिंदुओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विनायक प्लाजा, ज्योति हॉस्पिटल, कोर्ट रोड और बर्फ खाना के समीप जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट रूप से सामने आया कि संबंधित ठेकेदार ने ना तो नालों की सफाई एवं गाद निकालने का कार्य समय पर किया। ना ही जल निकासी के लिए आवश्यक मशीनरी उपलब्ध कराई।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता आशीष छाछिया ने बताया कि स्टॉर्म वॉटर ड्रेन की सफाई एवं गाद निकासी तथा बरसात के दौरान पानी व सीवेज निकासी के लिए मशीनरी किराए पर लेने का कार्य दा मेटा कॉरपोरेशन को-ऑपरेटिव सोसायटी को सौंपा गया था। एजेंसी ने अब तक न तो सहमति अनुसार मशीनरी साइट पर उपलब्ध कराई और न ही तय स्थानों पर नालों की सफाई की। ठेकेदार मोहित भी निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित थे, जिन्होंने देरी की जिम्मेदारी स्वीकार की। इसके आधार पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा सामान्य अनुबंध शर्तों की धारा-2 के तहत संबंधित एजेंसी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की मंजूरी दे दी गई है।
अतिरिक्त निगमायुक्त की सख्त चेतावनी
अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि नगर निगम बरसात के दौरान जल निकासी को लेकर पूरी तरह गंभीर है। यदि किसी भी स्तर पर मशीनरी या सेवाओं में देरी हुई तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित एजेंसियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनहित में निगम की तत्परता
उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम लगातार मानसून के दौरान जलभराव की समस्या से निपटने के लिए प्रयासरत है। हालांकि, यदि अनुबंधित एजेंसियां समय पर अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करतीं, तो इसका असर सीधे नागरिकों पर पड़ता है।
ऐसे में निगम ने यह भी संकेत दिया है कि लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने जैसे सख्त कदम भी उठाए जा सकते हैं।
पीने के पानी से कार धोने पर सर्विस स्टेशन पर कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान जब अतिरिक्त निगमायुक्त भीम नगर क्षेत्र में पहुंचे तो उन्होंने यहा ऑटो मार्केट में एक सर्विस स्टेशन में कार धोने के कार्य में पेयजल का उपयोग पाया। उन्होंने मौके पर ही सर्विस सेंटर संचालक पर पेनल्टी लगाने तथा पानी का कनेक्शन काटने के निर्देश कनिष्ठ अभियंता को दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल का दुरुपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *